Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलसर्दियों के मौसम में दुल्हन इस तरह से चुने अपनी बेस्ट ब्राइडल...

सर्दियों के मौसम में दुल्हन इस तरह से चुने अपनी बेस्ट ब्राइडल ड्रेस, लगेगा आपका यह लुक बेहद खूबसूरत

आपको भी पता होगा सर्दियों का मौसम आते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाता है। वहीं, शादी के मौके पर बेस्ट ब्राइडल लुक कैरी करने के लिए ज्यादातर दुल्हन महंगे जोड़े की खरीदती है। मगर शादी के लहंगे में सर्दी के बचना दुल्हनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में सर्दियों में मौसम में आपकी सदी है तो आप ठण्ड से बच सकती है। सर्दी के मौसम में शादी प्लान करना एक शानदार ऑप्शन होता है। मगर शादी के दौरान सिर्फ ब्राइडल ड्रेस कैरी करने से दुल्हन सर्दी का शिकार भी हो सकती है। ऐसे में बेस्ट लुक पाने के साथ ठंड से बचना दुल्हन के लिए बहुत बड़ी बात है। तो जानते है कुछ आसान टिप्स के बारे में,

वूलन लेगिंग ट्राई करे

यह भी पढ़े –दाग धब्बों को दूर और स्किन को चमकाने में विटामिन ई की कैप्सूल होती है बेहद लाभकारी, देखें इससे होने वाले फायदे

शादियों के सीजन में ठंड से बचने के लिए लहंगे के नीचे वूलन लेगिंग कैरी कर सकती है। इससे आप ठंड से बच सकते है। वहीं लहंगा लम्बा होने की वजह से आपके लैगिंग भी नहीं दिखाई देगी. ऐसे में आप न्यूड, वाइट, ब्लैक या लहंगे से मैचिंग लेगिंग भी ट्राई कर सकती है।

वेलवेट लहंगा ट्राई करे

सर्दियों में नेट, ब्रोकेड या दूसरे फैब्रिक की अपेक्षा मखमल के कपड़े ज्यादा गर्म रहते है जिससे ठण्ड से बचा जा सकता है। ऐसे में आप शादी के लिए वेलवेट लहंगा सेलेक्ट कर सकती हैं. जिससे आप इस मौसम से बच सकती है। साथ ही आपका ब्राइडल लुक भी काफी सुन्दर नजर आएगा।

पश्मीना शॉल

शादी में लहंगे के साथ आप पश्मीना शॉल भी दाल सकती है। इसके लिए लहंगा पहनने के बाद एक साइड से पश्मीना शॉल ओढ़ लीजिये। अब इस शॉल के ऊपर से लहंगे के दुपट्टा को पिनअप कर सकती है। इससे आप सर्दी से बच सकती है।

फुल स्लीव ड्रेस ट्राई करे

यह भी पढ़े –सर्दियों में साड़ी के साथ दिखना है खूबसूरत तो इस तरह का लुक ट्राई करे लगेगी आप भी स्टाइलिश, जाने इसके बारे में

शादी में लहंगे के साथ फुल स्लीव ब्लाउज का सेलेक्शन करना ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे आपकी बॉडी भी पूरी तरह से कवर हो जाएगी। साथ ही आपका लुक भी काफी निखरकर सामने आएगा। साथ ही दुल्हन के लिए फुल स्लीव्स अनारकली या फ्लोर लेंथ गाउन खरीदना भी एक शानदार ऑप्शन रहेगा। इस तरह से आप इस ड्रेस को ट्राई कर सकती है।

RELATED ARTICLES