Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलफरफेक्ट वेडिंग लुक पाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है...

फरफेक्ट वेडिंग लुक पाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है ये लेटेस्ट कलीरे डिजाइन, देखे इनके बारे में

आप भी जानते है शादियों का सीजन शुरु हो चूका है। आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगाने के लिए आप भी कलीरे डिजाइनों को ट्राई कर सकती है। कलीरे की तो यह ग्लोडन एक्सेसरीज पंजाबी ब्राइड अपनी कलीरे सेरेमनी के दौरान पहने जाते है। लेकिन अब इसका फैशन बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। चूड़ा के साथ कलीरे पहनने से दुल्हन की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। चुड़ियों के बीच लटकते कलीरे देखने में बेहद सुंदर लगते से लगते है। ऐसे में इस विंटर अगर आपकी शादी होने वाली है तो आप कलीरे की इन डिजाइनों को तरई कर सकती है।

हार्ट कलीरे डिजाइन

यह भी पढ़े –सर्दियों में साड़ी के साथ दिखना है खूबसूरत तो इस तरह का लुक ट्राई करे लगेगी आप भी स्टाइलिश, जाने इसके बारे में

वेडिंग लुक के लिए हार्ट डिजाइन कलीरे भी आप पहन सकती है। ग्लोडन हार्ट डिजाइन कलीरे दुल्हन पर काफी खूबसूरत लगते है। क्योंकि यह हर तरह के आउटफिट के साथ खूब जंचते हैं. अगर आप ज्यादा हैवी नहीं चाहती हैं तो आप इस तरह के कलीरे डिजाइनों को ट्राई कर सकती है।

झूमर डिजाइन

ज्यादातर कलीरे झूमर डिजाइन में देखने को मिलते है। यही वजह है कि ब्राइडल लुक के लिए यह काफी फेमस में चल रहे है। अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इन झूमर डिजाइन के कलीरों को ट्राई कर सकती है। अपने ब्राइडल लहंगे के हिसाब से मैचिंग झूमर डिजाइन कलीर बहुत खूब लगेंगे।

घुंघरू डिजाइन

घुंघरू वाली पायल लड़किया बहुत ज्यादा पहनना पसंद करती है। अगर आप चाहती हैं कि कलीरे भी घुंघरू वाले हों तो आप भी इस डिजाइन में कलीरे खरीद सकती है। हालांकि घुंघरू का फैशन काफी पुराना हो गया है। लेकिन कलीरे में यह डिजाइन बहुत खूब लगेगी।

फ्लोरल डिजाइन

यह भी पढ़े –शादियों के सीजन में लेटेस्ट लुक पाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है इन डिजाइनिंग चूड़ियों को, जाने इन्हे पहनने की आसान…

वेडिंग के लिए फ्लोरल डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही है। शादी में डेकोरेशन से लेकर ज्वैलरी तक में फ्लोरल डिजाइन में पसंद किये जा रहे है। ऐसे में आप चाहें तो कलीरे भी इसी डिजाइन में पसंद कर सकती है। फ्लोरल लहंगे के साथ यह कलीरे आपके वेडिंग लुक के लिए बहुत शानदार ऑप्शन रहेगा।

RELATED ARTICLES