Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलशादियों के सीजन में लेटेस्ट लुक पाने के लिए आप भी ट्राई...

शादियों के सीजन में लेटेस्ट लुक पाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती है इन डिजाइनिंग चूड़ियों को, जाने इन्हे पहनने की आसान टिप्स के बारे में

पारंपरिक रूप से सजना महिलाओं का शौक ही होता है। लेकिन जब तक हाथों में चूड़ियां नहीं होती है हाथ खली – खली से लगते है। आप भी जानते होंगे आप सदियों का सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में ज्वेलरी के साथ-साथ चूड़ियों का कलेक्शन भी आप बना ही नहीं होगी ताकि किसी भी समझ में जाने से पहले आपको चूड़ियों की ढूंढने की झंझट न पढ़े। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम चूड़ियों के सेट बनाने के लिए कुछ आसान से तरीके लेकर आए है। तो जानते है इनके बारे में ,

चूड़ियों का सेट कैसे तैयार करे

पर्ल डिजाइन चूड़ी सेट

यह भी पढ़े –सर्दियों के मौसम में आप भी ऑफिस जाने के लिए दिखना चाहती है खूबसूरत, तो ट्राई करे इन आसान टिप्स को

पर्ल कहीं भी लगे हो चाहे नेकलेस में हो या इयररिंग्स में या फिर चूड़ियों में आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाते है। उत्तर भारत में पर्ल वाली चूड़ियों के पहनने का चलन काफी दिनों से चलता आ रहा है। यह किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ज्यादा सुन्दर लगती है।

वेलवेट चूड़ी सेट

बढ़ती ट्रेंड के साथ में वेलवेट चूड़ियों के पहनने का चलन बहुत ज्यादा फेमस होता जा रहा है। वेलवेट चूड़ियों को किसी भी आउटफिट के साथ में और लाइट वेट या हैवी ज्वेलरी के साथ में बड़ी आसानी से पहन सकती है यह इन ड्रेसों पर भी बहुत ज्यादा सुन्दर लगता है।

लटकन चूड़ी सेट

यह भी पढ़े –शादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए इस तरह से ख़रीदे ज्वैलरी सेट लगेगा आपका भी लुक बेहद सुन्दर, जाने इन आसान टिप्स के…

लटकन बैंगल सेट ब्राइडल के साथ-साथ सामान्य महिलाओं की भी काफी पसंद करते है आजकल हर शादी पार्टी में आपको लटकन सिंगल सेट देखने को मिलेगा। आप इसे किसी भी ड्रेस पर पहन सकती है। यह भी आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेगा। इस तरह आप इनको ट्राई कर सकती है।

RELATED ARTICLES