Friday, July 26, 2024
Homeखाना खजानामात्र 15 मिनट में बनकर तैयार होगी टेस्टी-टेस्टी चावल की खीर, स्वाद...

मात्र 15 मिनट में बनकर तैयार होगी टेस्टी-टेस्टी चावल की खीर, स्वाद ऐसा कि मुँह में आ जाएगा पानी

मात्र 15 मिनट में बनकर तैयार होगी टेस्टी-टेस्टी चावल की खीर, स्वाद ऐसा कि मुँह में आ जाएगा पानी। आये दिन हमारे यहाँ मेहमान आते रहते है और उनकी फरमाइश रहती है कुछ मीठा खाने की लेकिन इतने कम समय में बनने वाली मिठाई सिर्फ एक ही वो है खीर। जी हां आज हमको बताने जा रहे है झटपट बनने वाली खीर के बारे में जो टेस्टी भी होगी और हेल्दी भी। तो चलिए जानते है चावल की टेस्टी खीर बनाने की आसान सी विधि जो कुछ ही मिनटों में होगी बनकर तैयार।

ये भी पढ़े- हमारी Skin के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बस पता होना इस्तेमाल करने का सही तरीका

चावल की टेस्टी खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 5 कप दूध, full cream
  • 1/4 कप चावल
  • 1/2 कप चीनी
  • 10-15 किशमिश
  • 4 हरी इलायची
  • 10-12 बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ

ये भी पढ़े- Gulab Jamun Recipe: घर में इस आसान विधि से बनाये टेस्टी गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा कि एक बार खाओगे बार-बार बनाओगे

चावल की टेस्टी खीर बनाने आसान सी विधि

सबसे पहले एक कुकर में चावल को अच्छे से उबाल ले और उसके बाद उसमे दूध डालकर अच्छे से पकने दे जब तक दूध में चावल अच्छे से मिक्स न हो जाए। और चावल को थोड़ा ज्यादा पकाना जिससे की वह दूध में अच्छे से मिल जाए। इसके बाद उसमे चीनी, इलायची पाउडर और किशमिश किसमिस मिलाये। और तबतक मिलाये जबतक दूध गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद कम आंच में इसे पकने दे और इसे गैस से उतार ले। उसके बाद में इस पर बादाम और पिस्ता के टुकड़ो से गार्निशिंग करे और फिर ठंडी या गर्म खीर सर्व करें।

RELATED ARTICLES