Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsहमारी Skin के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बस पता होना इस्तेमाल...

हमारी Skin के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बस पता होना इस्तेमाल करने का सही तरीका

Skin care Tips: हमारी Skin के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बस पता होना इस्तेमाल करने का सही तरीका। आजकल की लाइफ इतनी बिजी हो गयी है कि हमें हमारे शरीर के लिए टाइम नहीं होता है। आये दिन धुप और प्रदूषण में घूम-घूमकर हमारी स्किन बेजान और रूखी हो जाती है जिससे कि चेहरे पर कील-मुहांसे आ जाते है। जो आपकी सुंदरता में रोड़ा बन जाते है। अगर आप भी इससे निजाद पाना चाहते है तो हम आपके मुल्तानी मिट्टी जो स्किन के लिए किसी ब्रम्हास्त्र से कम नहीं है। आइये जानते है कैसे?

ये भी पढ़े- Gulab Jamun Recipe: घर में इस आसान विधि से बनाये टेस्टी गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा कि एक बार खाओगे बार-बार बनाओगे

हमारी स्किन के लिए कुदरत का खजाना है मुल्तानी मिट्टी

प्रदूषण और धूल से हमारे चेहरे पर कील मुहांसो का ढेर लग जाता है और इसे हटाने के लिए महंगे-महंगे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है, जिससे की आपकी स्किन और भी ज्यादा खराब हो जाती है। फिर डॉक्टर के खर्चे और स्किन की दवाइया भी इतनी महंगी आती है कि आपकी जेबे खाली हो जायेगी। लेकिन बिना कुछ खर्च के इसका रामबाण इलाज है मुल्तानी मिट्टी जो स्किन से जुड़ी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधिक गुण पाए जाते है। आइये जानते है इसके इसका इस्तेमाल कैसे करे?

जिद्दी टैनिंग से छुटकारा

धुप में ज्यादा घूमने से हमारे चेहरे पर सूरज की किरणे आत्मघाती हमला करती है जिससे की हमारी स्किन डैमेज हो जाती है जिससे की हमारी त्वचा जलने या टैनिंग जैसी समस्या हो जाती है। तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में चुटकी भर हल्दी मिलकर उसका पेस्ट तैयार कर ले और इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर साफ़ पानी से धोले। जिससे की आपकी त्वचा की जिद्दी टैनिंग खत्म होने लगेगी।

पिंगमेंटेशन की समस्या होगी जड़ से खत्म

अगर आपको भी चेहरे पर पिगमेंटेशन जैसी समस्या है तो मुल्तानी मिट्टी के साथ एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले। उसके बाद चेहरे तो अच्छे से साफ करके 20-25 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दे। इससे आपकी हल्की होने लगेगी और इसके लगातार इस्तेमाल से यह ठीक भी हो जायेगी। इसे हफ्ते में तीन बार ट्राय करे।

ये भी पढ़े- HUSTLE 3.0 का यह गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, वीडियो देख छोरे हो रहे दीवाने

कील मुहांसे भी होंगे कम…

आजकल के खाने से हमारे शरीर पर ज्यादा इफ़ेक्ट पड़ता है। ज्यादा ऑयली खाना खाने से चेहरे पर कील-मुहांसे की समस्या पैदा हो जाती है। इसके लिए मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल का पेस्ट तैयार कर ले। और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करे। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार लगाने से आपके पिम्पल्स और कील मुहांसे कम होने लगेंगे।

ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद कारगर

अगर आपकी भी स्किन बेजान और रूखी सी हो गयी है तो यह इसे कमल के फूल की तरह चमका देगा। मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से आपके चेहरे पर रौनकता आ जायेगी और आपका चेहरा पहले की निखर जाएगा।

RELATED ARTICLES