Thursday, July 25, 2024
HomeKHETI KISANIजेरेनियम की खेती कर किसान करेंगे अब लाखों की कमाई, जाने इस...

जेरेनियम की खेती कर किसान करेंगे अब लाखों की कमाई, जाने इस खेती से होने वाले बंपर फायदे

आप भी इस खेती के बारे में जानते ही हीगे , बहुत से किसान पारंपरिक खेती कर के अच्छी खासी कमाई कर रहे है। हालांकि सुगंधित फूल और जड़ी-बूटी की खेती से भी कमाई की जा सकती है। इसी कड़ी में सुगंधित पौधा जिरेनियमभी कुछ इसी तरह की फसल है, जिसकी खेती कर किसान बंपर मुनाफा कमा सकते है। इसके पौधे से तेल निकालने का काम किया जाता है. इस पौधे के तेल की बाजार में काफी भारी डिमांड रहती है।

यह भी पढ़े –त्योहारों पर रहती है इस मिठाई की खूब डिमांड आप भी इस दीवाली बनाये यह मिठाई और करे सबका मुँह मीठा, देखे इसे बनाने…

इस खेती के बारे में जानकारी

20 हजार रुपये लीटर में बिकने वाला यह तेल जिरेनियम के फूलों से इस तेल को निकला जाता है। इसके तेल से दवाएं, साबुन, इत्र और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए इसके तेल का इस्तेमाल किया जाता है। जेरेनियम की फसल सबसे ज्यादा विदेशों में की जाती है। अब भारत में भी इसकी फसल कुछ मात्रा में होने लगी है। जेरेनियम को बहुत से नाम से जाना जाता है। इसे गुलाभी भी कहा जाता है क्योकि इसमें गुलाब जैसी खुशबू आती है।

जेरेनियम की खेती कहा की जा सकती है

इन पौधों को कही भी उगाया जा सकता है। हालांकि बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए बेहतर मानी गई है. इन पौधों को पानी की बहुत कम आवशयकता होती है। इसकी खेती ऐसे जगह पर की जा सकती है जहां बारिश बहुत कम होती हो। इसकी खेती के लिए हर तरह की जलवायु अच्छी मानी जाती है. कम नमी वाली हल्की जलवायु इसकी अच्छी पैदावार के लिए सबसे बेहतर होती है। इसकी खेती कर किसान कम पैसे में आसानी से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े –त्योहारों पर करे सुन्दर ब्राइट मेकअप लगेगा आपका लुक बेहद खास, जाने इन मेकअप टिप्स के बारे में

इस फसल में खर्चा

इस खेतो को करने के लिए 1 लाख रुपये का खर्च आता है. इसका तेल बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। बाजार में करीब 20 हजार रुपये प्रति लीटर तक बिक जाता है. इसके पौधे 4 से 5 साल तक उत्पादन देते हैं. ऐसे हर साल आप लाखों रुपर की कमाई कर किसान इस खेती से अच्छा लाभ उठा सकते है।

RELATED ARTICLES