Wednesday, July 24, 2024
Homeखेलबिना खेले ही OUT हो गए श्रीलंकाई बल्लेबाज Angelo Mathews, ICC का...

बिना खेले ही OUT हो गए श्रीलंकाई बल्लेबाज Angelo Mathews, ICC का ये कैसा नियम? जानिए

बिना खेले ही OUT हो गए श्रीलंकाई बल्लेबाज Angelo Mathews, ICC का ये कैसा नियम? जानिए। इस बार वर्ल्ड कप 2023 इंडिया में हो रहा है। जहाँ पर कुछ टीमें सेमीफाइनल के लड़ रही है वही टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई होकर बैठी है। ऐसे में इंग्लैंड जैसे मजबूत टीम जो 2019 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है। ऐसे में कल खेला गया मुकाबला श्रीलंका के लिए करो या मरो का था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े- जब मैदान में गूँज रहे थे सारा-सारा के नारे! तब विराट कोहली ने दिया गजब का रिएक्शन, देखे वीडियो

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ रोमांच भरा मुकाबला

श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में कुछ हटके न हो ऐसा हो नहीं सकता है। कल खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 280 रनो लक्ष्य रखा। इस स्कोर को बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस मैच कई घटनाये घटित हुई है जिसमे से मैन है श्रीलंकाई बल्लेबाज Angelo Mathews का वो विकेट जो कि किसी को समझ नहीं आया ऐसा क्या हुआ। लेकिन बिना खेले ही उन्हें आउट करार दिया गया। आइये जानते है इसके बारे में….

ऐसा क्या हुआ ग्राउंड पर?

जैसा कि आपको बतादे कि श्रीलंका के बल्लेबाज Sadeera Samarawickrama के आउट होने के बाद उनकी जगह Angelo Mathews बल्लेबाजी करने आये थे। लेकिन जैसे ही वह ग्राउंड पर आये उन्होंने देखा कि उनका हेलमेट थोड़ा ख़राब है तो उसे बदलवाने के लिए बोलै। हेलमेट बदलने के लिए टाइम लग गया है। और अंपायर ने बांग्लादेश के कप्तान की अपील पर उन्हें आउट करार दिया। आइये जानते है ऐसा क्यों दिया आउट?

ये भी पढ़े- बेहद दिलचस्प है विराट और अनुष्का की लव स्टोरी! जानिए कहाँ हुई थी इनकी पहली मुलाकात?

जानिए क्या है यह क्रिकेट का नियम?

ICC द्वारा बनाये क्रिकेट ने नियम 40.1.1 के अनुसार, अगर कोई भी बल्लेबाजी टीम का कोई भी विकेट गिरता है या कोई प्लेयर रिटायर्ड हर्ट होता है उसके बाद आने वाले बैट्समैन को अगली 3 मिनट में बॉल खेलनी पड़ती है अगर ऐसा नहीं किया गया तो क्रिकेट के नियम अनुसार उसे टाइम आउट नियम के तहत आउट दिया जाता है।

RELATED ARTICLES