Wednesday, July 24, 2024
Homeलाइफस्टाइलत्योहारों पर करे सुन्दर ब्राइट मेकअप लगेगा आपका लुक बेहद खास, जाने...

त्योहारों पर करे सुन्दर ब्राइट मेकअप लगेगा आपका लुक बेहद खास, जाने इन मेकअप टिप्स के बारे में

आप भी जनते होंगे पुरे देश में दिवाली को बहुत धूम – धाम से माने जाता है। अब दिवाली में ज्यादा समय भी नहीं बचा है। सब लोग इसकी तैयारियां करने में लगे है। घर को सजाने से लेकर खुद के लिए नई आउटफिट्स लाने तक, आपने भी सारी तैयारियां दिवाली के लिए कर ही ली होगी। लेकिन आउटफिट का लुक तभी आएगा। जब आपका मेकअप भी उसी के मुताबिक बिल्कुल परफेक्ट लगेगा। ऐसे में हम आपको बताते हैं मेकअप के कुछ ऐसे आसान टिप्स ,

यह भी पढ़े –इस दिवाली अपने दोस्तों को इस तरह के खूबसूरत गिफ्ट देकर कर सकते है खुश, देखे इनके बारे में

प्राइमर

आपको सबसे पहले चहरे को धोना है। और सुखने के बाद मेकअप की शुरुआत कीजिये। आपके चेहरे को पहले बेस की जरूरत है, इसलिए सबसे पहले प्राइमर का उपयोग करे। ये मेकअप को लंबे वक्त तक बनाए रखता है और इसे खराब होने से बचने में बहुत ज्यादा फायदेमद होता है ,और दाग को छुपाने में बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

फाउंडेशन का इस्तेमाल

आपके मेकअप को शानदार बनाने के लिए फाउंडेशन की जरूरत होगी। लेकिन फाउंडेशन आपकी स्किन टोन के मुताबिक होना जरुरी है। फेस्टिव सीजन के लिए आप इल्यूमिनेटर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको शाइनी लुक देगा। और आपके मेकअप को खूबसूरत बना देगा।

हाईलाइटर का इस्तेमाल कैसे करे

अपने मेकअप को ग्लोइंग बनाने के लिए आप हाईलाइटर का उपयोग करना बहुत ज्याद जरुरी है। अपने चीक बोन्स पर हाईलाइटर लगाए, जिससे ये आपको मेकअप लुक को निखार लाएगा। ये आपको पाउडर, क्रीम, स्कैच और जैल फॉर्म में मिल जाएगा। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो पाउडर हाईलाइटर का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।

आई मेकअप इस तरह करे

इस त्यौहार पर आप हैवी आई मेकअप कर सकती हैं। यहीं तो मौका है अपनी आंखों को हाईलाइट करने का। रोज भले ही आप सिर्फ आईलाइनर या काजल से काम चला लेती होगी। लेकिन त्योहार में कुछ तो अलग खास होना चाहिए। अगर आप स्मोकी आई चाहती हैं तो इसके लिए ब्लैक और शिमर आईशैडो का उपयोग कर सकती है। इसके साथ काजल और मस्कारा जरूर लगाए। अगर आपको स्मोकी आईज नहीं पसंद है तो आप आईलाइनर के साथ सीक्विन या मैटेलिक आईशैडो का इस्तेमाल भी कर सकती है। आप इसका कलर अपने आउटफिट के हिसाब से चुन कर लगा सकती है।

यह भी पढ़े –ब्लैक काफी पिने से शरीर में होते है बहुत से फायदे यह कौन – कौन सी बीमारियों में होती है फायदेमंद, जाने इसके बारे

लिपस्टिक का इस्तेमाल

त्योहारों के लिए आप बोल्ड लिप कलर भी लगा सकते है। हालांकि ये आपके आई मेकअप पर निर्भर करेगा। अगर आप आई मेकअप लाइट रख रही हैं तो रेड, पिंक, वाइन कलर्स जैसे बोल्ड लिप शैड्स लगा सकती है। लेकिन अगर आप स्मोकी आईज या हैवी आई मेकअप कर रही हैं तो अपनी लिपस्टिक को थोड़ा हल्का रखना ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे आपका लुक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

RELATED ARTICLES