Friday, July 26, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsघरेलु चीजों का इस्तेमाल कर के आप भी दिखना चाहती है खूबसूरत,...

घरेलु चीजों का इस्तेमाल कर के आप भी दिखना चाहती है खूबसूरत, तो ट्राई करे इन ब्यूटी टिप्स को

बहुत से लोग स्किन को चमकने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया करते है। लेकिन ये प्रोडक्ट स्किन को बहुत से नुकसान पंहुचा सकते है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद ले सकते है। इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। ये हैक्स आपके चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ बालों को भी चमकदार बढ़ा देगा। इसमें ब्लैकहेड्स दूर करने से लेकर दांतों को साफ रखने जैसे कई हैक्स के बारे में बताया जा रहा है। जानते है इन आसान टिप्स के बारे में,

कच्चा दूध और हल्दी का इस्तेमाल करे

यह भी पढ़े –दिसंबर के महीने में जाना चाहते है घूमने, तो जाने इन 4 बेस्ट जगहों के बारे में

एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध ले लीजिये। इस दूध में चुटकीभर हल्दी मिला लीजिये। इसके बाद इस दूध को चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कुछ ही दिनों में नेचुरल ग्लो आने लगेगा। और आपकी स्किन चमकने लगेगी।

नेचुरल हेयरकलर

सबसे पहले एक चुकंदर के टुकड़े और एक गिलास पानी को ब्लेंडर में डालकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिये। अब इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए गैस पर पकने दीजिये। अब मेहंदी पाउडर में थोड़ा कॉफी मिलाएं. इसमें चुकंदर के पेस्ट का रस मिला लीजिये। इसे समान रूप से पूरे बालों में लगा लीजिए। और थोड़े टाइम बाद बालों को धो लीजिये।

चेहरे के दाग और धब्बे दूर करने में फायदे

गर्म पानी में एलोवेरा जेल मिला लीजिये। अब पानी से स्टीम लें. ये स्टीम स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। ये स्टीम चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में फायदेमंद होता है।

ब्लैक हेड्स की समस्या दूर

गर्म पानी में टॉवेल को भिगोकर चेहरे पर 10 या फिर 15 मिनट के लिए रख लीजिये। ये रोमछिद्रों को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इससे ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या दूर हो जाती है।

यह भी पढ़े –साड़ियों को फेकने की बजाय आप उनका इस्तेमाल घर के डेकोरेशन में कर सकती है, देखे इनको इस्तेमाल करने के आसान तरीके

चावल पानी के फायदे

चावल के पानी से बालों को धो लीजिये। इससे बाल चमकदार हो जाते है। ये बालों को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है. ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी फायदेमंद होता है। इस पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण से भरपूर होता है। जो त्वचा की सुरक्षा और मरम्मत में मदद करता है। इसके अलावा चावल का पानी त्वचा को आराम और हाइड्रेट करने में भी फायदेमंद होता है। यह मास्चराइजर का काम करता है।

RELATED ARTICLES