Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलदिसंबर के महीने में जाना चाहते है घूमने, तो जाने इन 4...

दिसंबर के महीने में जाना चाहते है घूमने, तो जाने इन 4 बेस्ट जगहों के बारे में

बहुत से लोग छुट्टियों में घूमने जाया करते हैं. और सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा ही शानदार होता है। सर्दियों की शुरुआत हो गई है ऐसे में साल के आखिरी महीने मे बहुत से लोग घूमने भी जा रहे है। लेकिन लोग इस बार को लेकर परेशान रहते है की घूमने के लिए कहा जा सकते है। तो हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बता रहे है जिससे आप इन जगहों पर आसानी से घूम सकते है। और दिसम्बर में महीने में इस सुहाने मौसम का मजा उठा सकते है।

हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने जाये

यह भी पढ़े –सर्दियों के मौसम में शुरु करे यह बिजनेस होगी तगड़ी कमाई, जाने इन बिजनेस के बारे में

हरिद्वार और ऋषिकेश का नाम सुनते ही दिमाग में सुंदर घाट, मंदिर के सुन्दर दृश्य का ख्याल आता है। इस महीने में हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का मजा ही कुछ और होता है। दिसंबर के महीने में घूमने के लिए हरिद्वार बहुत ज्यादा शानदार जगह है। यह की सुंदरता ज्यादा खूबसूरत है। यह का सुन्दर दृश्य देखने लोग दूर – दूर से आते है। यहां की एक खासित और है क्योंकि ये आस्था का केंद्र है। इसलिए यह जाकर मन को बहुत ज्यादा शांति मिलती है।

उत्तराखंड बिनसर हिल स्टेशन

उत्तराखंड के बिनसर हिल स्टेशन की खूबसूरती बहुत ही ज्यादा शानदार है। यहां मौजूद ऊंचे- ऊंचे पहाड़, झरने और झील यहां का देखने लायक बहुत ही ज्यादा सुन्दर नजारा है। बिनसर की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जीरो पॉइंट और यहां कई धार्मिक स्थल भी मौजूद है। यहां का यह नजारा देख कर आपके मन को बहुत ज्यादा शांति मिलेगी। आप यहां पर भुई घूमने जा सकते है।

केलांग जाये घूमने

जब भी हिमाचल में जाने की बात की जाये तो हमेशा सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और डलहौजी का नाम बहुत ज्यादा चर्चे में है। लेकिन केलांग की खूबसूरती ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील, झरने, हरी घास और बर्फबारी सबके मन को मोहित कर देती है। यह का नजारा बहुत ही सुन्दर और देखने लायक है।

जयपुर की सुंदरता

यह भी पढ़े –अब हींग की खेती से भी महकेगा भारत कैसे तैयार किया जाता है इसको, जाने इसकी खेती से जुड़ी जानकारियों के बारे में

राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के लिए बहुत ही जायदा खूबसूरत जगह है। जयपुर की रंगीन सड़के, शाही महल, हवा महल और आमेर किले की खूबसूरती देखने लायक है। जयपुर के बाहरी इलाके में मौजूद अरावली पहाड़ियां का नजारा बहुत ज्यादा सुन्दर है। जयपुर बहुत से लोग सर्दियों के मौसम में है क्योकि इस मौसम में जयपुर घूमने का अलग ही मजा होता है। इस तरह इसकी खूबसूरती बेहद शानदार है।

RELATED ARTICLES