Thursday, July 25, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsआयुर्वेदिक गुणों से भरपूर रीठा को बालों के लिए होता है लाभकारी,...

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर रीठा को बालों के लिए होता है लाभकारी, करता है बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर

आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर रीठा को बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। सिर्फ महिलाओं ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी बालों में रीठा लगाना फायदेमंद होता है। ज़्यादातर पुरुष बालों को सुंदर बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले मंहगे हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करते है। मगर, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल बालों की हेल्थ को डैमेज करने का काम करते है। वहीं हेयर केयर में रीठा का इस्तेमाल बालों को नेचुरली खूबसूरत बनाने के लिए बहुत ज्यादा लाभ्कारी होता है। तो जानते है इसके फायदे के बारे में,

हेयर फॉल कम करने में फायदे

यह भी पढ़े –संतरे खाने से सेहत में होते है बहुत से बदलाव, जाने इसके भरपूर फायदे के बारे में

हेयर फॉल रोकने के लिए रीठा का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर ऑप्शन होता है। शिकाकाई, नींबू के छिलके और आंवला के साथ रीठा लगाने से बालों का झड़ना बहुत जल्दी कम हो जाता है। साथ ही बालों की ग्रोथ में भी बहुत से बदलाव होते है।

नेचुरल शैंपू

रीठा बालों के लिए नेचुरल शैंपू का काम करने में लाभकारी होता है। वहीं रीठा बालों के लिए प्राकृतिक क्लींजर का काम करता है। ऐसे में बालों पर रीठा के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है। बालों का रूखापन और डैंड्रफ दूर करने के लिए भी रीठा का बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए बालों पर रीठा अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से बाल धो लीजिये। नियमित रूप से बालों पर रीठा लगाने से डैंड्रफ बहुत जल्दी कम हो जाता है। और बालो में बहुत से फायदे होते है।

बालो को सिल्की शाइनी बनता

यह भी पढ़े –सुबह – सुबह काफी पिने से स्वास्थ पर होते है बेहतरीन लाभ, जाने यह कौन सी बीमारियों को करती है दूर

हेयर केयर में रीठा का इस्तेमाल करके बालों को भी सिल्की और शाइनी किया जा सकता है। रीठा बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है। ऐसे में रीठा बालों को मुलायम, सुंदर और चमकदार बनाए रखने में बहुत मदद करता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बालो पर बहुत से फायदे होंगे।

RELATED ARTICLES