Friday, July 26, 2024
Homeलाइफस्टाइलशादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए इस तरह से ख़रीदे ज्वैलरी...

शादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए इस तरह से ख़रीदे ज्वैलरी सेट लगेगा आपका भी लुक बेहद सुन्दर, जाने इन आसान टिप्स के बारे में

शादी का मौसम शुरु होते ही सबसे पहले यह ख्याल आता है अच्छी शॉपिंग किस जगह से कर सकते है। कपडे को खरीद लेते है , लेकिन बात जब शादी की ज्वैलरी की आती है तो समझ नहीं आता कि कैसी जूलरी खरोड़े और कहा से ख़रीदे। फि दुल्हन इस तरीके के गहनों को खरीद लेती है ,जो उसके आउटफिट पर मैच नहीं करते और पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च हो जाते है। ऐसी समस्‍याओं से बचने के लिए आप हमारी बताई हुयी आसान टिप्स से परफेक्‍ट वेडिंग जूलरी खरीद सकती है जिससे आपको सुन्दर ज्वेलरी भी मिल जाएगी और आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। तो जानते है इन आसान टिप्स के बारे में,

वेडिंग ज्वैलरी शॉपिंग कैसे करे

ज्वेलरी कैसे ख़रीदे

यह भी पढ़े –सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए आप ट्राई कर सकती है इन आसान टिप्स को, जाने इनके बारे में

जब शादी की शॉपिंग शुरू करें तो सबसे पहले लहजे के साथ जूलरी को हु ख़रीदे। इससे आप अपनी जूलरी में ज्यादा अमाउंट इंवेस्ट करने से घबराएंगे नहीं और साथ ही आप अपने वेडिंग आउटफिट को जूलरी के हिसाब से मैचिंग खरीद सकते है जिससे आपका यह लुक बेहद सुन्दर लगेगा।

कितने पैसों से ख़रीदे जूलरी

शादी की शॉपिंग करने से पहले बजट पर जरूर धयान दे। ऐसा करने से आप सही चीज पर सही तरीकर से पैसे खर्च कर पाएंगे। बजट बनाते समय कोशिश करें कि आप बजट के अंदर ही शॉपिंग करें और उसके बाहर अधिक ज्यादा खर्च न करे।

लहगे को खरीदने के बाद ज्वेलरी ख़रीदे

यह भी पढ़े –फैशन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी इस तरीके से कर सकते है अपने फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे को ट्राई, देखें इसकी आसान टिप्स

बेहतर होगा अगर आप गहनों की खरीदारी वेडिंग ड्रेस खरीदने के बाद करे , अगर आप कुछ कस्टम-मेड ऑप्शन के बारे में सोच रही हैं या पहले से खरीदी हुई किसी जूलरी में कुछ बदलाव कराना चाहती हैं तो आप इनमे बदलाव कर सकती है।

पुरानी ज्वैलरी का कैसे करे इस्तेमाल

अगर आपकी मां या दादी की जूलरी आपके पास हो तो इन जूलरी को आप शादी मेंइस्तेमाल कर सकती है। ये जूलरी भले ही पुरानी हों लेकिन इनका आकर्षण कभी कम नहीं होता है। यह आपको युनिक लुक देगी। और आप बहुत ज्याद सुन्दर लगेंगे।

RELATED ARTICLES