Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलशादी के लहगे को न रखे इस तरह सहेज कर और ले...

शादी के लहगे को न रखे इस तरह सहेज कर और ले ऐसा नया स्टाइलिश लुक, देखे इसे ट्राई करने के नए तरीके

शादी में लड़किया बहुत ज्यादा सुन्दर दिखाना चाहती है , इस पल को शानदार बनाना चाहती है। अपनी शादी पर वह बहुत कीमती लहगा खरीदती है। लेकन इसे आप शादी वाले दिन ही पहन सकते है। कयोकि यह बहुत ज्यादा भारी होता है। इसलिए आप इसे बार – बार नहीं पहन सकती है। तो जानते है इसे नयी स्टाइल में कैसे पहना जाये, जानते है इसके बारे में,

अनारकली सूट स्टाइल

यह भी पढ़े –पीतल के बर्तनों को चमकना है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, देखे इनके फायदे

इस लहगे को आप अनारकली सूत स्टाइल में भी पहन सकती है। इसके लिए आप टेलर के पास अपना लहंगा लेकर जाएं और लहंगे का ब्लाउज और लहंगा एकसाथ जोड़कर सिलवा सकती है। अगर आप चाहे तो दोनों हिस्सों को जोड़ने के लिए जरी का काम किया हुआ नेट भी इस्तेमाल कर सकती है। इस अनारकली को आप किसी भी फक्शन में पहन सकती है।

नई दुपट्टा स्टाइल

यह सुनकर आपको बहुत ज्यादा अलग लगेगा की दुपट्टे की शर्ट कैसे बन सकती है, लेकिन यह हो सकता है। आप लहंगे के दुपट्टे से शर्ट बनाकर उसे डेनिम या ट्राउजर के साथ भी आसानी से पहन सकती है।

लम्बे जैकिट के साथ ट्राई करे

आप अपने लहंगे को लॉन्ग जैकेट के साथ भी स्टाइल कर सकती है। आजकल इसका काफी ज्यादा फैशन में चल रहा है. इसे आप किसी भी फंक्शन या पार्टी में आसानी से पहन सकती है।

यह भी पढ़े –मिर्च काटने के बाद हाथों में हो रही है जलन तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, जाने इन 4 टिप्स के बारे में

दुप्पटे को साड़ी की तरह करे स्टाइल

लहगे का दुपट्टा बहुत ज्यादा भरी होता है। इसलिए आप इस दुपट्टे को साड़ी की तरह भी पहन सकती है। अब आपको लग रहा होगा की इतने छोटे दुपट्टे को साड़ी के जैसे कैसे पहने तो दुपट्टे को मैचिंग कलर का कपड़ा लेकर आप इसे दुपट्टे में जोड़कर साड़ी भी बना सकती है। इस तरह से आप इसे आसानी से कभी भी पहन सकती है।

RELATED ARTICLES