Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातमिर्च काटने के बाद हाथों में हो रही है जलन तो करे...

मिर्च काटने के बाद हाथों में हो रही है जलन तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, जाने इन 4 टिप्स के बारे में

क्या आपके भी हाथो में मीचि काटते वक्त होने लगती है जलन तो हम आपके लिए कुछ आसान से नुस्खे लेकर आये है। हाथो की जलन को कम करनेके लिए आप एलोवेरा बेहद लाभकारी होता है। यदि आप मिर्च से होने वाली हाथों की जलन को दूर करने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह जलन तो कई बार इतनी तेज से होने लगती है कि हमें समझ नहीं आता हम क्या किया जाये। कभी-कभी तो हम इन्हीं हाथों से अपने शरीर के कई अंगों को छू बैठते है, जिसकी वजह से हाथों में के साथ-साथ उन स्थानों पर भी जलन होनी लग जाती है।

हाथों में करे एलोवेरा का इस्तेमाल

यह भी पढ़े –इस फूल में पाए जाते है औषधि गुण करता है बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर, जाने इसके बेहतरीन फायदे

एलोवेरा जेल में अनेकों औषधीय गुणों का भंडार है। यह बहुत ज्यादा ठंडा होता है। वह हमारी त्वचा को ठंडक देने का काम करता है। यदि आप एलोवेरा को अपने हाथों में 2 मिनट तक लगा दिया जाये तो आपके हाथो की जलन बहुत जल्दी कम हो जाएगी। इस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर सकती है।

दही मक्खन या दूध के सहायता ले

अक्सर मिर्च काटने की वजह से हाथों में तेज जलन होती है। ऐसे में हमें समझ नहीं अत क्या किया जाये। तो अपने हाथों में दूध मक्खन या दही को 2 मिनट लगाकर हाथों को पानी से धो लीजिये। तो आपकी यह जलन बहुत जल्द कम हो जाएगी।

शहद का इस्तेमाल करे

शहद में अनेकों औषधीय के भरपूर गन पाए जाते है। यदि आपको मिर्च काटने के बाद हाथों में तेज जलन होने लगती है तोई आप शहद का भी इतेमाल कर सकती है।

हाथों पर लगाए नीबू

यह भी पढ़े –आपकी स्किन भी हो जाती है ड्राई तो करे इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, देखे इनके बारे में

मिर्च काटने की वजह से यदि आपके हाथों में तेज जलन हो रही है तो आप नीबू का भी इस्तेमाल कर सकती है। नीबू लगाने से आपको बहुत जल्दी हाथो की जलन से छुटकारा मिल जायेगा। इस तरह से आप इनका इस्तेमाल कर सकती है।

RELATED ARTICLES