Thursday, July 25, 2024
Homeकाम की बातपीतल के बर्तनों को चमकना है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल,...

पीतल के बर्तनों को चमकना है तो करे इन चीजों का इस्तेमाल, देखे इनके फायदे

आप भी जानते है घरो में बहुत से धातुओं के बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत से लोग किचन में स्टील के बर्तन की रखते है। वहीं मंदिर का दीया, मूर्ति और कुछ खास बर्तनों के लिए पीतल का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है। वैसे तो पीतल की चमक सोने के जैसे होती है। मगर, कुछ समय तक लगातार उपयोग करने के कारण यह कला ही जाता है। वहीं काफी रगड़ने के बाद भी पीतल को फिर चमकना पड़ता है। ऐसे चमकाने के लिए हम कुछ आसान सी टिप्स को लेकर आए है। टी जानते है इनके बारे में,

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे

यह भी पढ़े –आप भी रखते है गार्डनिंग का शौक तो दे पौधों को इस तरह से पानी, देखे इन टिप्स के बारे में

पीतल की चीजों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करना सबसे सही ऑप्शन होता है। इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लीजिये। अब इसमें नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को पीतल की मूर्ति, दीया और बर्तनों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिये। इसके बाद इन चीजों को गर्म पानी से साफ कर लीजिये।

सिरके की मदद ले

पीतल का कालापन दूर करने के लिए आप सिरके बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए पीतल की चीजों पर सिरके को लगा लीजिये। अब नमक से स्क्रब करने के बाद गर्म पानी से धोने पर पीतल का कालापन बहुत जल्दी साफ हो जायेगा।

यह भी पढ़े –ऊंट सवार तो है आखो के सामने, पर उसके मित्र ढूंढ़ने में हो जाएगी हालत पतली

नींबू और नमक करे ट्राई

पीतल को साफ करने में नींबू का रस और नमक का पेस्ट भी काफी ज्यादा लाभकारी होता है। इसके लिए 1 चम्मच नमक में नींबू का रस मिलाकर थोड़ी देर तक पीतल पर रगड़े। इसके बाद पीतल के बर्तनों और मूर्तियों को गर्म पानी से साफ कर लीजिये। इस तरह से आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती है।

RELATED ARTICLES