Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलपंजाबी जूतियों को पहन कर आप भी बना सकते है अपने लुक...

पंजाबी जूतियों को पहन कर आप भी बना सकते है अपने लुक को बेहत सुन्दर, देखे इनकी डिजाइनों को

पंजाबी लुक वाली जुतिया महिलाओं को पहनना बहुत ज्यादा पसंद होती है। इस जुतिया उनके लुक में चार चाँद लगा देती है। अगर आप भी इस तरह की जुतिया को पहनना चाहते है तो चंडीगढ़ के सेक्टर- 30 में पंजाबी जूतियों का शानदार मार्केट आपको देखने को मिलेगा। जहाँ आपको सभी तरह की जुतिया मिल जाएगी। यहां पंजाब के कोने-कोने से कारीगर द्वारा बनाई गई जूतियां बिकने आती है। और लोगों को यह बहुत ज्यादा पसंद आती है।

इनकी डिजाइन बहुत ज्यादा सुन्दर होती है। और पहनने में भी कम्फटेबल रहती है। ये सभी जूतियों खास तरीके से बनाई जाती हैं, जो चमड़े की होती हैं. फैब्रिक, जरी, दस्तकारी का भी शानदार इस्तेमाल यहां देखने को मिलता है। यहां तक कि इन जूतियों की सिलाई कारीगर हाथ से करते है इसलिए यह जुतिया बहुत ज्यादा सुन्दर दिखने के साथ – साथ मजबूत भी होती है।

पंजाब के बाजार में मिलती है यह जुतिया

यह भी पढ़े –खाने के तेल की रहती है मार्केट में हमेशा भारी डिमांड आप भी इस बिजनेस को शुरु कर उठा सकते है लाभ, जाने इससे…

पंजाबी जूतियों को हर कोई पहनना पसंद करता है। पंजाब के कारीगरों के हाथों में मानों जैसे जादू है। इतनी बारीकी और सुंदरता से जूतियों की डिजाइन बनाई जाती है। कि ये लोगों के मन को भा लेती है। पंजाब के अबोहर, मलोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाज़िलका समेत कई छोटे-छोटे गांव में इन जूतियों को बनाया जाता है. पंजाब के पटियाला में जुतिया मिलती है। लेकिन यह होलसेल में यह जुतिया मिलती है। जबकि पंजाब के कोने-कोने में कारीगर है इनके द्वारा इन जूतियो को बनाया जाता है। इस तरह इन जूतियो की डिमांड पंजाब के कोने – कोने में सोर मचा रही है।

कितने में मिलती है यह जुतिया

यह भी पढ़े –चंदन में पाए जाते है भरपूर औषधि गुण होता है यह स्किन के लिए लाभकारी, जाने इसके बारे में

चंडीगढ़ में आप इन जूतियो को बहुत कम पैसों से खरीद सकते है। चंडीगढ़ में यहां कम से कम 400 रुपए में जूती आपको मिलेगी, जिसे आप रोजाना भी पहन सकते है। हर रेट डिजाइनों की जुतिया आप यह खरीद सकते है।

RELATED ARTICLES