Friday, July 26, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सKTM और R15 को छोड़ Yamaha MT-15 की दीवानी हुई पापा की...

KTM और R15 को छोड़ Yamaha MT-15 की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

Yamaha MT-15: KTM और R15 को छोड़ Yamaha MT-15 की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन Yamaha मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Yamaha MT-15 की वजह से खूब सुर्खियों में छायी हुई दरसल इस गाड़ी की दीवानगी नवजवान युवको के सर चढ़ कर बोल रही है ज्यादा से ज्यादा नवजवान लड़के इस बाइक को खरीदना पसंद कर रहे है अगर आप भी स्पोर्टी लुक बाइक खरीदने का सोच रहे है तो ये नई Yamaha MT-15 आपके लिए बेहतर विकल्प होगी आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…

KTM और R15 को छोड़ Yamaha MT-15 की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

यह भी पढ़े : – Apache और Pulsar का घमंड तोड़ने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, जाने पॉवर फुल इंजन और कीमत

नई Yamaha MT-15 के स्टैंडर फीचर्स

नई Yamaha MT-15 के स्टैंडर फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे स्टैंडर फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – मात्र 6 लाख में दुबई के प्रिंस जैसे फीलिंग देगी ये Nissan की लग्जरी कार, जाने प्रीमियम फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

नई Yamaha MT-15 का शक्तिशाली इंजन

नई Yamaha MT-15 में मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात करे तो इसमें आपको 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन मिलता है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 18.4 पीएस और 14.1 एनएम है। वही इसमें आपको 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स मिलते है।

KTM और R15 को छोड़ Yamaha MT-15 की दीवानी हुई पापा की परियां, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

नई Yamaha MT-15 की किफायती कीमत

नई Yamaha MT-15 की किफायती कीमत की बात करे तो इस यामाहा एमटी15 वी2.0 बाइक की कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला केटीएम 125 ड्यूक से होता है।

RELATED ARTICLES