Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलकोयले की तरह काले बर्तन को मोती की तरह चमका देगा यह...

कोयले की तरह काले बर्तन को मोती की तरह चमका देगा यह घरेलू नुस्खा, एक बार जरूर करे ट्राय

कोयले की तरह काले बर्तन को मोती की तरह चमका देगा यह घरेलू नुस्खा, एक बार जरूर करे ट्राय। आये दिन सोशल मीडिया पर कई सारे जुगाड़ के तरीके बताये जाते है। जो हमारे घरेलु ज़िन्दगी में बेहद काम में आते है। जिससे हम अपने कठिन काम को आसानी कर पाते है। इंडिया में खाना बनाने के लिए खाने के तेल का इस्तेमाल होता है। किचन में कुछ दिन के बाद खाना बनाने वाले बर्तन काले पड़ने लगते है और कितनी भी कोशिश कर लो वह कालापन नहीं निकलता है। आज हम आपको बताने वाले है काले बर्तनो को मोती की तरह चमकाने का यह आसान तरीका।

ये भी पढ़े- Viral Video: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत पर झूमकर नाचे इरफ़ान पठान, देखे वीडियो

बर्तनो का कालापन झट से दूर करेगा यह घरेलू उपाय

महिलाओ के पीछे किचन में कई सारे काम होते है लेकिन कुछ ज़िद्दी बर्तन होते है जिसपर से कालापन जाने का नाम नहीं लेता। घर की महिलाये उसे घिस-घिसकर तक जाती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है एक देसी तरीका जिससे की आपके बर्तन का कालापन झट से दूर हो जाएगा। इसके लिए आपको एक पेस्ट बनाना पड़ेगा। चलिए जानते है इस देसी नुस्खे के बारे में…

घरेलु उपाए के लिए जरुरी सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच नमक
  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • गर्म पानी जरूरत के अनुसार
  • 1 फिटकरी(सबसे ज्यादा जरुरी इसमें फिटकरी का काम होता है)

ये भी पढ़े- पुरुषों के लिए परफेक्ट फॉर्मल ड्रेस कॉम्बिनेशन! देखे किस शर्ट पर कोनसा पेंट लगेगा अच्छा?

कोयले की तरह काले बर्तन को मोती की तरह चमका देगा यह घरेलू नुस्खा, एक बार जरूर करे ट्राय

इस बनाने का तरीका

  • सबसे पहले बर्तन पर लगी हुई कालेपन की परत निकाल दें।
  • इसके बाद एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर का घोल बनाएं और मिश्रण डालकर फिटकरी से जाली हुई जगह को साफ करें।
  • इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब दूसरे बर्तन में पानी गर्म करके उससे बर्तन को धो लें।
  • इस घोल से आप किसी भी बर्तन का कालापन दूर कर सकते है।
RELATED ARTICLES