Thursday, July 25, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सTVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme...

TVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme 125R, जाने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

TVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme 125R, जाने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन भारतीय ऑटो मार्केट में 125cc सेगमेंट में स्पोर्टी लुक बाइक की बढ़ती डिमांड को नजर में रखते हुए Hero मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक बाइक Hero Xtreme 160R को अपडेट कर जल्द ही Hero Xtreme 125R में पेश कर सकती है पर कंपनी ने अभी इसे लांच करने की कन्फर्म जानकारी नहीं दी है इस हीरो की स्पोर्टी बाइक की टक्कर TVS Raider जैसे स्पोर्टी लुक बाइक से होगी आईये जाने Hero Xtreme 125R की खासियत के बारे में…

TVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme 125R, जाने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

यह भी पढ़े : – TVS को घुटनो पर झुकने पर मजबूर करने आयी नई Hero Super Splendor Xtec, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

नई Hero Xtreme 125R में मिलेंगे है प्रीमियम फीचर्स

नई Hero Xtreme 125R में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है जिसमे इंटीग्रेटेड एच-आकार के DRL, एक नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट ग्रैब रेल और स्प्लिट-सीट डिज़ाइन के साथ एक्सट्रीम 160 R के समान एलईडी हेडलैंप डिज़ाइन जैसे रॉयल फीचर्स मिलेंगे है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कसबे के शख्स ने ट्रक में लकड़ी लोड करने का लगाया अनोखा जुगाड़, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो

नई Hero Xtreme 125R में मिलेंगा शक्तिशाली इंजन

नई Hero Xtreme 125R में मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7,500 RPM पर 10.72 BHP और 6,000 RPM पर 10.6 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है Xtreme 125 R में इसे अधिक पॉवर और टॉर्क के लिए ट्यून किया जाएगा।

TVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme 125R, जाने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

नई Hero Xtreme 125R की कीमत

नई Hero Xtreme 125R की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत की अभी कोई पुख्ता जानकारी कंपनी ने नहीं दी है पर इसकी Hero Xtreme 160R की बात करे तो इसकी कीमत कंपनी ने 1.27 लाख रुपये रखी है।

RELATED ARTICLES