Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलकपड़ो पर लग गए है किसी चीज के दाग और वह नहीं...

कपड़ो पर लग गए है किसी चीज के दाग और वह नहीं निकल रहे है, तो आजमाए इन आसान टिप्स को, जाने इनके बारे में

आप भी जानते होंगे अलग – अलग करके कपड़े धोना एक बढ़ा ही काम होता है। इससे बचने के लिए लोग एक साथ ही कपड़ो को धो लेते है। ऐसा करने से कई बार एक कपड़े का दाग दूसरे कपड़े में भी लग जाता है, जिसके चलते आपकी पूरी ड्रेस का लुक ही खराब हो जाता है. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स से कपड़ो में लगे दागों को निकाल सकते है। कपड़े धोते समय ज्यादातर लोग अपनी सहूलियत के चलते सभी कपड़ों को एक साथ वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं, जिसके चलते किसी एक कपड़े का रंग छूटने से सारे कपड़े रंगीन हो जाते है। वहीं कपड़ों को बार-बार धोने पर भी यह रंग नहीं निकल पता है। ऐसे में आप कुछ घरेलु नुस्खों की मदद से इनको आसानी से निकाल सकते है। तो जानते है इन आसान टिप्स के बारे में,

नींबू और बेकिंग सोडा की मदद ले

यह भी पढ़े –खूबसूरत दिखना चाहती है तो इस तरह से करे गुलाब जल का इस्तेमाल, चमकने लगेगी आपकी भी स्किन, जाने इसके फायदे

कपड़ो पर लगे दाग को निकलने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा की मदद ले सकती है। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लीजिये। अब दाग लगे कपड़े को इस मिक्सचर में भिगो दीजिये। और 20 मिनट बाद कपड़े को निकाल कर नॉर्मल तरह से धो लीजिये। आपके कपड़ो में लगे दाग आसानी से निकल जायेगे।

हाइड्रोजन पैराक्साइड का करे इस्तेमाल

कपड़ों का दाग रिमूव करने के लिए हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल भी आप कर सकते है। इससे न सिर्फ कपड़ों का दाग गायब हो जाएगा बल्कि हाइड्रोजन पैराक्साइड के साथ कपड़े धोने से कपड़ों में चमक भी आ जाएगी।वहीं सफेद कपड़ों को धोने के लिए हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल करना एक शानदार ऑप्शन रहेगा।

नमक की मदद से साफ करे

कपड़ों के जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए नमक की भी मदद ले सकते है। इसके लिए दाग वाली जगह पर 1 चम्मच नमक का छिड़काव कर दीजिये। अब नींबू को आधा काटकर इस दाग पर रब लीजिये। इससे दाग तुरंत साफ हो जायेगे।

यह भी पढ़े –चॉकलेट के बिजनेस से आप भी कर सकते है तगड़ी कमाई, जाने इस बिजनेस से जुड़ी जानकारिया

इन बातों का भी रखे ध्यान

आप कपड़ो पर लगे दाग को तो आसानी से निकाल सकती है। मगर सफेद कपड़ों पर लगे दाग को छुड़ाने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों के साथ धोने से बचें और सफेद कपड़ों को हमेशा करके ही धोये।

RELATED ARTICLES