Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलहसीनाओं की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन,...

हसीनाओं की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन, देखे इनके बारे में

आप भी जानते होंगे शादियों का सीजन शुरु हो चूका है। इसमें ज्वेलरी के बारे में बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. शादी दुल्हन और जूलरी का पुराण रिस्ता माना जाता है। दुल्हन की पहनी जाने वाली जूलरी. दुल्हन का सुंदर और भारी हार उसके श्रृंगार को पूरा करने में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उसके बाद यह केवल अलमारी में रखा ही रहे जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि ऐसा हार लिया जाए, जिसे आप कभी भी किसी भी पार्टी में या फग्शन में पहन सकते है। तो हम आज आपको ऐसे ही ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप शादी के बाद कभी भो पहन सकती है।

मोती और नगों से मिलकर बना हार

यह भी पढ़े –खूबसूरत दिखना चाहती है तो इस तरह से करे गुलाब जल का इस्तेमाल, चमकने लगेगी आपकी भी स्किन, जाने इसके फायदे

अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए आप बड़े-बड़े नगों वाले हार के साथ सफेद मोती जड़ा नेकलेस पहन सकती है। इससे आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। सफेद मोती के हार के साथ गहरे रंग के स्टोन भी खुबसूरत लगते है। ऐसे में आप नगों के चोकर के साथ उससे थोड़ा लंबा मोती का हार और उससे लंबा हार नगों का पहन लीजिये। पर नगों का रंग एक जैसे ही होना चाहिए। नहीं तो आपका लुक बिगड़ सकता है। इसके अलावा आप अलग रंग के मोती और नग के कॉम्बिनेशन का हार भी पहन सकती है।

पोलकी नगों का हार

दुल्हनों के लिए पोलकी हार पहनना भ बहुत ज्यादा अच्छा रहता है। पोलकी का रंग हल्का होता है, इसलिए बड़े नगों वाले हार का रंग थोड़ा गहरा चुने। जैसे गहरा हरा रंग पोलकी के साथ बहुत सुन्दर लगेगा। गहरे गुलाबी और लाल रंग के नग भी पोलकी के साथ बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा।

सदाबहार मोतियों का बना हार

यह भी पढ़े –शादियों के सीजन में मेंहदी को डार्क करना है तो अपनाएं यह आसान टिप्स, देखे इनके बारे में

मोती का हार पुराने जमाने से शादियों की शान और दुल्हनों की पहली पसंद माना जाता था। मोतियों के आभूषण का फैशन कभी पुराना होता ही नहीं है। मोतियों के दो-तीन लंबे हार को लेयर बनाकर पहन सकती है। इससे भी आपका लुक बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। इसमें मोतियों का एक चोकर और एक वी आकार का लंबा हार बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा। इस तरह आप इसको पहन सकती है।

RELATED ARTICLES