Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलशादियों के सीजन में मेंहदी को डार्क करना है तो अपनाएं यह...

शादियों के सीजन में मेंहदी को डार्क करना है तो अपनाएं यह आसान टिप्स, देखे इनके बारे में

आप भी जानते होंगे शादियों का सीजन शुरु हो चूका है , फेस्टिवल हो या शादियों का सीजन अमूमन हर लड़की अपने हाथों पर मेहंदी लगवाना बेहद पसंद करती है। मेंहदी के सुंदर-सुंदर डिजाइन ढूंढ कर लगवाने से त्योहार या वेंडिग फेंक्शन का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत सी लड़किया मेहदी को डार्क करने के लिए बहुत सी कोशिशे करती है ,फिर भी मेहदी देकर नहीं रचती है। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों की मदद से मेहंदी को डार्क कर सकती हैं. तो जानते है इन आसान टिप्स के बारे में,

मेहंदी डार्क करने के आसान तरीके

यह भी पढ़े –आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन, देखें इनको ट्राई करने की आसान टिप्स

मेहदी लगाने से पहले आपको अपने हाथो को अच्छी तरह से साबुन से धूल लेना है। जब आप मेहदी लगाए तो मेहंदी लगवाते समय हिलें नहीं और न ही बीच में बार-बार उठे नहीं इससे आपकी मेहदी ख़राब हो सकती है। मेहंदी लगवाने के बाद इसे 5-6 घंटे के लिए हाथों पर लगा रहने दीजिये ,वह अपने आप ही सुख कर हाथो से निकल जाएगी। जब ये सूखने लगे तो आप इसके ऊपर हल्के हाथों से विक्स या आयोडेक्स लगा लीजिये।

डार्क मेंहदी के लिए नीबू और चीनी का इस्तेमाल

मेहंदी को डार्क करने के लिए हम कई तरह के तरीकों को ट्राई करते है। लेकिन आप नीबू और चीनी के इस्तेमाल से मेहदी को डार्क कर सकती है। आप हाथों में इसे भी लगा सकती हैं इससे भी मेहंदी का रंग गहरा होता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में चीनी ले लीजिये। इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे घोल बना लीजिये। फिर इसमें 1/2 नींबू दाल दीजिये। आपका यह घोल बनकर तैयार है।

लौंग के तेल का इस्तेमाल

यह भी पढ़े –शादी पर इस तरह की हेयरस्टाइल कर के आप भी बनाना चाहती है अपने लुक को बेहद सुन्दर, देखे इनके बारे में

मेंहदी को डार्क करने के लिए आप लौंग तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। धीमी आंच पर तवा रखें और उसमें चार पांच लौंग रखकर मेहंदी के हाथों को धुआं आने पर सावधानी से सेक लीजिये। लौंग की धूनी से मेहंदी का रंग खूब डार्क होता है। मेहंदी को सुखाकर उस पर चूना रगड़ने से रंग गहरा होता है। मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर सरसों का तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह से आप अपनी मेंहदी को डार्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES