Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलइस दिवाली कम पैसों से करे खूब सी शॉपिंग लखनऊ के इन...

इस दिवाली कम पैसों से करे खूब सी शॉपिंग लखनऊ के इन बाजार में मिलता है सस्ता और अच्छा सामान, जाने इसके बारे में

आप भी सुन्दर चुडिया खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आए है। यह है बाजार हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लगता है, लेकिन इसकी खासियत सुनकर आपके होस उड़ जायेगे। यह बाजार लखनऊ के सभी बाजारों से बेहद सस्ता और अच्छा लगता है। यहां पर आपको 20 रुपये में चूड़ियों का सेट, 100 रुपये की कुर्तियां, 200 रुपये में बनारसी साड़ी और 100 रुपये के सुन्दर चप्पल मिल जायेगे। यह पर ब्यूटी प्रोडक्ट भी बहुत ज्यादा सस्ते मिलते है।

यह भी पढ़े –लौंग में पाए जाते है औषधि गुण सेहत में होते है इसके बहुत से लाभ, जाने इसकी उत्पत्ति से जुड़ी जानकारियां

लोग यह से सामान खरीदना बहुत ज्यादा पसंद करते है। यह मार्किट बस तीन दिन का ही होता है। लेकिन यहां का पूरा फायदा उठाने के लिए ग्राहक दूयह पर -दूर से आते हैं और जमकर सामान की खरीदारी करने आते है। लखनऊ के इन बाजारों में सामानों की कीमत बहुत कम होती है इसकिये यह मार्किट बहुत ज्यादा चर्चे में रहा है। यह पर सामान 500 रुपये में मिलेगा वही यहां पर 200 में मिल जाएगा. सस्ता होने की वजह से यह बाजार लोगों की बहुत ज्यादा पसंद बन गया है। इस मार्किट में लोग बहुत ज्यादा कमाई करते है।

कितना सामान मिलता है यहां

लखनऊ के इस बाजार में आपको घर का राशन, सब्जी, मिठाइयां, नमकीन, बिस्किट से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कुर्तियां, जींस टॉप, स्कूल बैग, चूड़ियां, सैंडल, सोलह श्रृंगार का सामान, स्टाइलिश बैग, जूते चप्पल के साथ ही रसोई के बर्तन और प्लास्टिक के डिब्बे मिल जाएंगे. यही नहीं, यहां पर आपको सिल्क और बनारसी साड़ियां भी मिल जाएंगी. यहां पर मिलने वाले हर एक सामान की कीमत बेहद कम कीमत में मि जाते है।

यह भी पढ़े –इस त्यौहार के मौके पर आप भी लगाए ऐसी सुन्दर मेंहदी और मनाए इस त्यौहार को शानदार तरीके से, जाने इन मेंहदी डिजाइनों के…

इस तरह जाये यहां

अगर आप इस बाजार में शॉपिंग करने जाने का सोच रहे है तो आप तो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बख्शी के तालाब पर पहुंच जाइए. बख्शी का तालाब बेहद मशहूर है और यहीं पर पूरा बाजार लगता है इस तरह आप यहां शॉपिंग करने जा सकते है।

RELATED ARTICLES