Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलइस त्यौहार के मौके पर आप भी लगाए ऐसी सुन्दर मेंहदी और...

इस त्यौहार के मौके पर आप भी लगाए ऐसी सुन्दर मेंहदी और मनाए इस त्यौहार को शानदार तरीके से, जाने इन मेंहदी डिजाइनों के बारे में

हर कोई त्यौहार की तैयारियों में लगा हुआ है। और मेंहदी लगाने का शैक तो सभी को होता है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे मेहंदी लगाने का शौक न हो। मेहंदी लगाना लगभग सभी को पसंद होता है। खासतौर पर किसी त्योहार या कोई फंक्शन आदि में मेहंदी लगाने का मजा ही कुछ और होता है। सभी लोग अपनी – अपनी तैयारियों में लगे हुए है।

इस खास मौके के लिए आउटफिट्स से लेकर मेकअप और जूलरी तक लोग सभी का खास तैयारियां करने में लगे हुए है। त्यौहार के मौके पर मेहदी लगाने का अलग क्रेज होता है। अगर आप भी इस त्यौहार के मौके पर मेहदी लगाना चाहती है तो तो हम आपके लिए मेहदी लगाने की कुछ आसान टिप्स को लेकर आये है। जानते है इनके बारे में,

यह भी पढ़े –उबली हुई मुगफली खाने से सेहत में होते है बहुत से फायदे, जाने यह कौन – कौन से बीमारियों में होती है लाभकारी

भरवा मेंहदी डिजाइन

बहुत से लोग होने हाथो पर भरवा मेंहदी लगाना चाहते है। बहुत से लोगों को यह मेंहदी बहुत ज्यादा पसंद होती है। लेकिन अगर समय की कमी की वजह से आप किसी ऐसी मेहंजी डिजाइन की तलाश में है तो हम आपके लिए कम समय में आपके हाथों को भरा हुआ भरा हुआ लुक वाली मेहदी लेकर आये है। तो इसके लिए जाल वाली मेहंदी डिजाइन लगाना बहुत ज्यादा अच्छा रहेगा। आप इस मेहंदी को हाथों के आगे और पीछे दोनों तरफ सुन्दर तरीके से लगा सकते है। आपके हाथ पर यह मेहदी बहुत अच्छी लगेगी।

जूलरी मेहंदी डिजाइन

इन दिनों यह मेंहदी डिजाइन बहुत ज्यादा फैशन में चल रही है। यह बेहद आसान यह मेहंदी आपके हाथों को काफी सुन्दर लुक देगी। आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी तरह की जूलरी वाली मेहदी डिजाइन लगा सकते है। इसके लिए आप ऑनलाइन डिजाइन भी देख सकते है।

फूल मेंहदी डिजाइन

आप के हाथों पर यह फूल मेंहदी डिजाइन भी बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी। आप अपनी पसंद के मुताबिक सिंगल, डबल या फिर मोटी-पतली किसी भी तरह की यह फूल मेहदी डिजाइन लगा सकते है। यह मेहंदी लगाना बेहद आसान है। आप इसे आसान तरीके से लगा सकते है।

यह भी पढ़े –इस त्यौहार के मौके पर आप भी ट्राई करे फैशन स्टाइलिश लहगा, जाने इनकी खूबसूरत डिजाइनों के बारे में

बेंगल मेहंदी डिजाइन

बेंगल मेहदी डिजाइन भी आजकल खूब ज्यादा स्टाइलिश फैशन में चल रही है। यह डिजाइन हाथो पर बहुत ज्यादा सुन्दर लगती है। जिससे आपके हाथ भरे हुए नजर आएंगे। साथ ही इसे लगाने से आपके हाथ ऐसे नजर आते हैं, जैसे कि आपने कंगन पहन लिया हो। अगर आप ट्रेडिशनल लुक पहन रही है तो आप इस डिजाइन की मेहदी लगा सकते है। आपके हाथों पर यह बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी।

RELATED ARTICLES