Thursday, July 25, 2024
Homeखाना खजानाबेहद ही आसान तरीके से बनाये चिवड़ा स्वाद ऐसा की हर कोई...

बेहद ही आसान तरीके से बनाये चिवड़ा स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा आपके कुकिंग की तारीफ, देखे आसान रेसिपी

बेहद ही आसान तरीके से बनाये चिवड़ा स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा आपके कुकिंग की तारीफ, देखे आसान रेसिपी, हमारे यहाँ सबको ही चिवड़ा खाने का बहुत शौक होता है बिना किसी झंझट के बन के तैयार हो जाता है शाम के नाश्ते में लाइट खाने का ज्यादातर मन होता है। आज हम आपको घर पर बनी नमकीन की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपके लिए परफेक्ट है। खासबात है कि इसे बनाने का सारा सामान आपके किचन में मौजूद है। देखिये चिवड़ा बनाने की आसान सी रेसिपी

यह भी पढ़े – इस ट्रेन्डिन और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से बढाये अपने हाथो की शोभा, जिसे देखकर हर कोई करेगा आपके आर्ट की तारीफ, यहाँ देखे आसान…

चिवड़ा बनाने की सामग्री

  • चिवड़ा
  • जीरा 
  • हींग
  • राई
  • कुटी लाल मिर्च
  • नमक
  • रिफाइंड

चिवड़ा बनाने की विधि

अगर हम बात चिवड़ा बनाने की तो इसके लिए सबसे पहले आप चिवड़ा निकाल लें। चिवड़ा उतना ही निकाले जितने की आपको नमकीन बनानी हो। चिवड़ा को किसी बड़ी छन्नी में करें और उसे छान लें। ऐसा करने से चिवड़ा साफ हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें चिवड़ा को छानने के लिए जिस छन्नी का इस्तेमाल करें वो ना तो ज्यादा महीन हो और ना ही ज्यादा मोटी। इसके बाद एक कढ़ाई में करीब 2 चम्मच रिफाइंड डालें। तेल गरम होते ही इसमें मूंगफली को डालें और धीमी आंच पर भूनें। जब मूंगफली हल्की लाल हो जाए तो उसे कढ़ाई से निकाल लें। 

यह भी पढ़े – ठण्ड में बनाये बेहद ही टेस्टी और हेल्दी रागी की बर्फी, जो की आपको करेगी बहुत से रोगो से मुक्त, देखे इसे बनाने की…

इसके बाद तेल में एक चम्मच जीरा, आधा चम्मच हींग, आधा चम्मच राई, कुटी लाल मिर्च आधा चम्मच डालिए। इसके बाद इसमें तेल में चिवड़ा को डालें। चिवड़ा को डालने के बाद इस बात को ध्यान में रखें कंछुली लगातार चलाते रहे। ऐसा इसलिए ताकि चिवड़ा नीचे से ना लग जाए। इसके बाद इसमें ऊपर स्वादानुसार नमक डालें। चिवड़े को करीब 5 से 8 मिनट तक भूनने के बाद उसमें मूंगफली डालें। अब फिर से करीब 2 मिनट तक भूनें। इसके बाद गैस को बंद कर दें और चिवड़ा को प्लेट में निकाल लें। आपकी चिवड़ा वाली नमकीन खाने के लिए एकदम तैयार है।

RELATED ARTICLES