Thursday, July 25, 2024
Homeबिज़नेस आईडियाकिसानो को मालामाल बना देगी इन पेड़ो की खेती, एक एकड़ से...

किसानो को मालामाल बना देगी इन पेड़ो की खेती, एक एकड़ से होगी लाखो की कमाई, जाने इन पेड़ो के बारे में

किसानो को मालामाल बना देगी इन पेड़ो की खेती, एक एकड़ से होगी लाखो की कमाई, जाने इन पेड़ो के बारे में किसान खेती के साथ आय स्त्रोत बढ़ाने के लिए कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की तरफ की ध्यान दे रहा है. इसी बिच पेड़ो की खेती का भी चलन खूब चल रहा है. तो आज है आपको ऐसे पेड़ो के बारे में बताएँगे जो कम समय में आपको लाखो रुपये कमा के दे सकते है.

यह भी पढ़े- महंगे स्मार्टफोन की मुश्किलें बढ़ा रहा Motorola का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

सफेदा के पेड़ की खेती

सफेदे के पेड़ की बात करे तो यह पेड़ बहुत उपयोगी है. जिसका उपयोग फर्नीचर, ईंधन तथा कागज का लुगदी बनाने में किया जाता है.जानकारों के अनुसार एक एकड़ क्षेत्र में सफेदे के 3000 हजार पेड़ लगाए जा सकते हैं. यह पेड़ बहुत कम समय में विकास कर लेता है. एक एकड़ में इसकी खेती से किसान आराम से 50 से 60 लाख रुपये कमा सकते है.

यह भी पढ़े- ठण्ड में बनाये बेहद ही टेस्टी और हेल्दी रागी की बर्फी, जो की आपको करेगी बहुत से रोगो से मुक्त, देखे इसे बनाने की…

महोगनी के पेड़ की खेती

महोगनी के पेड़ की बात करे तो इस पेड़ को विकसित होने में 10 से 12 साल लग जाता है. इसकी लकडिया पत्तिया खाल सभी काम में आते है. इसकी खाल का उपयोग कई तरह की दवाई बनाने में काम आता है. इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है. इसके बीज बाजार में एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं. 

सागवान के पेड़ की खेती

बात की जाये सागवान के पेड़ की तो सांगवाल के पेड़ों की कटाई किसान 12 साल में कर सकते हैं. 1 सागवान का पेड़ एक बार काटने के बाद फिर से बढ़ता है और फिर से काटा जा सकता है. अगर एक एकड़ में 500 सागवान के पेड़ लगाए जाएं तो 12 सालों बाद इसकी कीमत करोड़ों की हो जाएगी. 

RELATED ARTICLES