Thursday, July 25, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsअपने बालो को बनाना चाहती है सिल्की शाइनी चमकदार तो कर सकती...

अपने बालो को बनाना चाहती है सिल्की शाइनी चमकदार तो कर सकती है रीठा जा इस्तेमाल, देखें इससे होने वाले फायदे

रीठा के बारे में तो आप भी जानते होंगे, रीठा बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। यह एक आयुर्वैदिक औषधि है जो बालों को लंबा और घना करने के साथ साथ डैंड्रफ की परेशानियों को दूर करने, हेल्‍दी बनाने, ग्रोथ को अच्‍छा करने और सफेद होते बालों की समस्‍या को दूर करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। रीठा में भरपूर मात्रा में आयरन की मात्रा पायी जाती है। जो बालों की सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। तथा इसके इसमें कई एंटीऑक्‍सीडेंट की मात्रा भी पायी जाती है।

बालों में इस तरह करे इस्तेमाल

यह भी पढ़े –इस फल को खाने से शरीर में होते है बहुत से फायदे, जाने यह कौन सी बीमारियों को करता है दूर

रीठा की मदद से आप बिना किसी शैंपू या सा‍बुन के ही बालों को जड़ से अच्छी तरह से साफ कर सकते है इसके लिए आप रात में गर्म पानी में एक मुट्ठी रीठा डालकर रख दीजिये। और सुबह इसे हाथों से मसल लीजिये। आप इसे उबालकर भी मसल सकते है। जब ये मैश हो जाए तो सरे बीज निकल लीजिये। इस तरह से आपका शैम्पू तैयार हो चूका है। आप इसे बालो में अच्छी तरह से लगा लीजिये। और फिर मसाज करे। और अपने बालो को धो लीजिये।

रीठा का तेल का इस्तेमाल

एक कटोरी लीजिये। और इसमें एक कप नारियल तेल डाल लीजिये। अब इसे गैस पर रखें और गर्म होने दे। अब इसमें कुछ रीठा और आंवला के टुकड़े डालें और भुनने दीजिये। जब ये अच्‍छी तरह से पक जाएं और जले हुए दिखने लगें तो गैस बंद कर दीजिये। अब इसे ठंडा होने दें और किसी बोतल में भरलीजिये। अब आप रात के वक्‍त इस तेल को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं और सुबह शैंपू से बालों को धो सकते है। बालों में तेजी से ग्रोथ आएगी और बाल चमकीले वे मुलायम हो जायेगे।

रीठा हेयर ट्रीटमेंट

यह भी पढ़े –स्किन को हेल्दी और डार्क सर्कल्स को भी कम करने के लिए आप भी कर सकती है बदाम तेल का इस्तेमाल, जाने इससे होने…

एक कटोरी में रीठा, शिकाकाई और आंवला पाउडर बराबर मात्रा में लेना है। और इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लीजिये। अब इसमें सूखी गुड़हल की पत्तियां पीसकर डालना है। और दही मिलाएं. आप रात में इसे ढंककर रख रकते है। और अगले दिन सुबह इसे बालों मे अच्‍छी तरह से लगा लीजिये। एक घंटे बाद बाल को धो लीजिये। यह आपके बालो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

RELATED ARTICLES