Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsस्किन को हेल्दी और डार्क सर्कल्स को भी कम करने के लिए...

स्किन को हेल्दी और डार्क सर्कल्स को भी कम करने के लिए आप भी कर सकती है बदाम तेल का इस्तेमाल, जाने इससे होने वाले फायदे

आप भी जानते है बादाम का तेल स्किन और बालो के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। यह दोनों के लिए ही एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता हैं.बादाम के तेल के इस्‍तेमाल से स्किन को बहुत से लाभ मिलते है। यह तेल विटामिन तत्वों से भरपूर होता है। और हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। बादाम के तेल की मदद से डार्क सर्कल्स को भी बहुत जल्दी कम किया जा सकता है। अगर आपके चेहरे पर हाइपरपिग्मेंटेशन, जेनेटिक्स, तनाव, उम्र बढ़ने या नींद की कमी की वजह से आंखों के आसपास की त्वचा काली पड़ गई है तो आप बादाम तेल की मदद से इन सभी को दूर कर सकते है।

बादाम तेल मसाज करे

यह भी पढ़े –कुर्ती के साथ करे इस तरह की हेयर स्टाइल लगेगा आपका भी लुक बहुत खास, देखे इनके बारे में

रात में सोने से पहले चेहरे को साफ कर लीजिये। और दो से तीन बूंद बादाम तेल को आंखों के चारों तरफ लगा लीजिये। अब हल्‍के हाथों से उंगलियों से मसाज करते रहे। सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धो लोजिये। आपका चेहरा काफी बेहरत दिखने लगेगा।

बादाम और शहद पैक के स्किन फायदे

एक बूंद शहद और 4 बूंद बादाम तेल को मिला लीजिये। और इसे अपनी आंखों के चारों ओर लगा लीजिये। आप इसे रात में चेहरे पर लगाएं और सुबह पानी से धिकार साफ कर लीजिये। इन दोनों में मॉइश्‍चराइजिंग तत्‍व हैं जो स्किन को तेजी से रिपेयर करने में लाभकारी होते है।

यह भी पढ़े –आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी ये नोज रिंग डिजाइन, देखे इनके बारे मे

दूध और बादाम तेल पैक का इस्तेमाल

दूध में एंटी एजिंग, एंटी इन्‍फ्लामेट्री और एंटी ऑक्‍सीडेंट तत्‍व पाए जाते है। यह स्किन को ब्राइट करने का काम भी लाभकारी होते है। अगर आप दूध और बादाम तेल को मिलाकर आंखों के आसपास लगाएं तो डार्क सर्कल की समस्‍या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी। इस तरह यह आपकी आखों के नीचे दाग को हटाने में बहुत फायदेमंद है।

RELATED ARTICLES