Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सKTM 125 को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देगी स्पोर्टी लुक...

KTM 125 को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देगी स्पोर्टी लुक वाली न्यू TVS Raider, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन

TVS Raider 125: KTM 125 को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देगी स्पोर्टी लुक वाली न्यू TVS Raider, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन भारतीय मार्केट में आज कल लोग अधिकतर 125cc सेगमेंट में बाइक खरीदना पसंद करते है जिसमे कुछ लोकप्रिय बाइक मार्केट में मौजूद है जिसमे बजाज पल्सर , हौंडा शाइन जैसे गाड़ियों के नाम आते है पर इन सब को टक्कर देने के लिए TVS ने अपनी स्पोर्टी लुक बाइक TVS Raider को मार्केट में पेश किया था जिसने मार्केट में आते ही एक तरफ़ा राज कर लिया है ग्राहक इसे पसंद खूब पसंद कर रहा आप भी 125cc सेगमेंट में बाइक खरीदने का सोच रहे हो तो ये टीवीएस की स्पोर्टी लुक बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प होगी आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

KTM 125 को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देगी स्पोर्टी लुक वाली न्यू TVS Raider, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन

यह भी पढ़े : – Oneplus के परखच्चे उड़ाने आया Xiaomi का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जाने बेहतरीन फीचर्स और तगड़ी कैमरा क्वालिटी

TVS Raider 125 के स्पोर्टी लुक के दीवाने हुए लोग

TVS Raider 125 के लुक की बात करे तो ये बाइक दिखने में काफी स्पोर्टी है इसमें प्रीमियम लुक वाला मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है वही इसके फ्रंट लुक काफी ज्यादा अट्रेक्टिव लुक में दिया हुआ है जो की एक स्पोर्टी बाइक वाला लग्जरी फील देती है इसमें सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट देखने को मिलते है जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है।

यह भी पढ़े : – Scorpio की पुंगी बजाने Toyota ने खेला दाव लांच की प्रीमियम लुक कार, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

TVS Raider 125 में मिलते है एडवांस फीचर्स

TVS Raider 125 में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल, और साथ ही में इसमें आपको दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी मिलते है और टीवीएस राइडर बाइक में लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

TVS Raider 125 में मिलता है दमदार इंजन

TVS Raider 125 में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है इस स्पोर्टी लुक बाइक में 5 -स्पीड गियरबॉक्स मिलते है।

TVS Raider 125 का शानदार माइलेज

TVS Raider 125 के शानदार माइलेज की बात करे तो ये बाइक 67 केएमपीएल का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।

KTM 125 को घुटनों पर झुकने पर मजबूर कर देगी स्पोर्टी लुक वाली न्यू TVS Raider, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन

TVS Raider 125 की किफायती कीमत

TVS Raider 125 की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस स्पोर्टी लुक टीवीएस रेडर की कीमत 93,719 रुपये से शुरू होती है और 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला 125सीसी सेगमेंट में pulsar 125 और Honda Sp 125 ktm 125 जैसी गाड़ियों से है।

RELATED ARTICLES