Saturday, July 27, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सPunch का खेल ख़त्म करने मारुती ने खेला दाव लांच की प्रीमियम...

Punch का खेल ख़त्म करने मारुती ने खेला दाव लांच की प्रीमियम लुक में नई Alto, जाने स्टैंडर फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

Maruti Alto K10: Punch का खेल ख़त्म करने मारुती ने खेला दाव लांच की प्रीमियम लुक में नई Alto, जाने स्टैंडर फीचर्स और शक्तिशाली इंजन मारुती मोटर्स अपनी ज्यादा माइलेज देने वाली और पॉवर फुल इंजन वाली कारो के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जिसकी सबसे लोकप्रिय कार Maruti Alto है जिसे लोग खूब प्यार देते है इसी प्यार को नजर में रखते हुए मारुती मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार आल्टो को अपडेट कर फिर मार्केट में उतारा है जिसे लोग दिलो जान से पसंद कर रहे है अगर आप भी सस्ती और शानदार माइलेज वाली कार खरीदने का सोच रहे है तो Maruti Alto K10 आपके लिए बेहतर विकल्प होगा आईये जाने इसके फीचर्स और इंजन के बार में…

Punch का खेल ख़त्म करने मारुती ने खेला दाव लांच की प्रीमियम लुक में नई Alto, जाने स्टैंडर फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

यह भी पढ़े : – पापा की परियों का दिल जितने मारुती ने पेश की अपनी प्रीमियम लुक CNG कार, जाने शक्तिशाली इंजन और कीमत

Maruti Alto K10 में मिलते है स्टैंडर फीचर्स

Maruti Alto K10 में मिलने वाले स्टैंडर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है इसके अलावा कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं वहीं सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कस्बे के किसान ने फसलों को कीटों और रोगों से बचाने का लगाया अद्बुद्ध जुगाड़, देखे अनोखा वायरल जुगाड़…

Maruti Alto K10 में मिलता है शक्तिशाली इंजन

Maruti Alto K10 में मिलने वाले शक्तिशाली इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया है हालांकि पेट्रोल मोड में ये इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 55 bhp और टॉर्क 82 Nm हो जाता है सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

Maruti Alto K10 का शानदार माइलेज

  • पेट्रोल एमटी – 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर [स्टैंडर्ड (ओ), एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+]
  • पेट्रोल एएमटी – 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर [वीएक्सआई, वीएक्सआई+]
  • सीएनजी: 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

Punch का खेल ख़त्म करने मारुती ने खेला दाव लांच की प्रीमियम लुक में नई Alto, जाने स्टैंडर फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

Maruti Alto K10 की किफायती कीमत

Maruti Alto K10 की किफायती कीमत की बात करे तो ऑल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो अल्टो के10 का मुकाबला केवल रेनो क्विड से है।

RELATED ARTICLES