Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलNew Year 2024: नए साल को मनाना है यादगार तो जाएं इन...

New Year 2024: नए साल को मनाना है यादगार तो जाएं इन हसीन जगहों पर, और करे झूम के पार्टी सेलिब्रेट, रिश्तों में घुलेंगी मिठास

Best places to celebrate New Year in India 2024: साल 2023 अब जल्द ही खत्म होने वाला है .अब कुछ दिन बाद नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में सभी लोग अभी से ही प्लानिंग बनाने लगे हैं कि नया साल किस तरह से celebrate करना चाहिए। और पिकनिक मनाने के लिए कहां जाना चाहिए। नए साल को मानने लोग बहुत दूर – दूर घूमने के लिए जाते है। क्योंकि लोगों को नए-नए स्थलों पर घूमने और जाना में अधिक अच्छा लगता है। अगर आप भी इस आने वाले नए साल 2024 में कहीं घूमने जाने के प्लानिंग बना रहे है तो आपको भारत के इन शानदार जगहों पर जरूर जाना चाहिए।

यह भी पढ़े –अगर नजर है आपकी भी तेज तो, 7 सेकंड में इस जोकर के कुत्ते को ढूंढ कर बताएं

राजस्थान

अगर आप दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का सोच रहे है। तो आपको सिर्फ 2 हजार रुपये खर्च करने की जरुरत होगी। क्योंकि यहां घूमने का खर्चा ज्यादा नहीं होता है। आप यहां होटल लेने की बजाय किसी हॉस्टल में भी रहे सकते है।

माउंट आबू

अगर आप नए साल का जश्न किसी खास जगह पर करना चाहते है। तो माउंट आबू एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन बना है जिसकी खूबसूरती बहुत लाजवाब है। यह का मौसम अधिक ज्यादा ठंडा है।

मनाली

यह भी पढ़े –पापा की परियो का दिल जितने आया Vivo का स्मार्टफोन, HD कैमरा के साथ खींचे सेल्फी, जाने कितनी होंगी कीमत!

नए साल के जश्न के लिए मनाली सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यहां कई जगहें हैं जहां पार्टियों आसान तरीके से कर सकते है। आप दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान बना रहे है तो हर साल नए साल पर मनाली में काफी भीड़ देखने के लिए मिलती है। लोग यहां बर्फबारी और खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने बहुत ज्यादा पसंद करते है। यह आप अपने दोस्तों के सत्रह जा रहे है तो यह की ट्रिप बहुत ज्यादा शानदार रहेगी।

RELATED ARTICLES