Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलनाखुनो पर ज्यादा समय तक टिकी रहे नेल पॉलिश तो आजमाए यह...

नाखुनो पर ज्यादा समय तक टिकी रहे नेल पॉलिश तो आजमाए यह तरीके, जाने इसकी आसान टिप्स के बारे में

आप भी नाखुनो के बारे में जानते है होंगे ,खूबसूरत नाख़ून आजकल बहुत ज्यादा फैशन स्टाइल में चल रहे है। नाख़ून और उन पर लगी नेल पेंट हमेशा ही बहुत ज्यादा ट्रेड में चल रहे है। फिर वह चाहे टीनएजर हो, ऑफिस गोइंग या हाउस वाइफ हो. हर किसी को खूबसूरत दिखते और स्टाइलिश रहने का सौक होता है। ऐसे में लड़किया मार्किट से अपनी मंद पसंद नेल पॉलिश खरीदती है। जब ये कुछ ही घंटों में बदरंग या निकलने लगता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान सी टिप्स लेकर आए है। जिससे आप नेल पॉलिश को लम्बे समय तक अपने हाथों पर लगा कर रख सकती है। जानते है इन आसान टिप्स के बारे में ,

यह भी पढ़े –हर महीने करनी है मोटी कमाई तो जल्द ही शुरु करें मसालों का बिजनेस कम पैसों में होगा लाखों का लाभ, जाने इस बिजनेस…

डबल बार नेल पॉलिश लगाए

आप अपने हाथों पर जब भी नेल पॉलिश लगते है तो दो बार अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश को लगाए। यह ध्‍यान रखें कि जब पहली कोटिंग पूरी तरह से सूख चुकी हो तभी दूसरी बार नेल पॉलिश को लगाए। ऐसा करने से आपकी नेल पॉलिश ख़राब नहीं होगी। और आपके हाथ भी सुन्दर लगेंगे।

क्रीम का इस्तेमाल करे

आप अपनी नेल पालिश को अच्छा करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते है। हैंड क्रीम आपके हाथों की स्किन की देखभाल तो करने में लाभकारी होती है। साथ ही ये नाखूनों को भी मजबूत रखती है. हैंड क्रीम आपके क्यूटिकल्स को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है। जिससे नेल पॉलिश के रूखे होने और उखड़कर निकलने की परेशानी बहुत ज्यादा कम हो जाती है।

ठीक से लगाए नेल पॉलिश

नेल पालिश लगाते समय अपने नाखूनों पर ठीक से लगाए इसका भी आपको ख्याल रखना है। अगर ये साइड में अच्‍छी तरह नहीं लगेगा तो ये जल्‍दी ही निकलने लगेगी। ऐसे में पूरी तरह से नाखुनो पर नेल पॉलिश लगाना जरुरी है।

यह भी पढ़े –इस दिवाली बनाए अपने घर के आँगन में गणेश जी वाली सुन्दर रंगोली डिजाइन, जाने इसको बनाने के बारे में

बेस कोड का इस्तेमाल करे

जब भी आप अपने नाखुनो पर नेल पालिश लगते है तो आप वहां से बेस कोड भी खरीद सकते है। जब भी आप नेल पेंट लगाएं तो बेहतर होगा कि आप बेस कोट का इस्तेमाल करे। से भी आप नेल पॉलिश खरीदती हैं वहां आसानी से मिल जाएगा. बेस कोट लगाने आपका नेल पेंट नाखूनों पर लम्बे समय तक रहती है निकलती नहीं है।

RELATED ARTICLES