Friday, July 26, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सKTM को छमिया की तरह नचाने आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक,...

KTM को छमिया की तरह नचाने आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, जाने एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन

Yamaha R15 V4: KTM को छमिया की तरह नचाने आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, जाने एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन जैसा की आप सभी जानते है की आज कल हर नवजवान युवा एक स्पोर्टी लुक बाइक खरीदने की चाहत रखता है ऐसे Yamaha मोटर्स आये दिन अपने ग्राहकों के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक को अपडेट कर मार्केट में पेश करते रहती है इसी होड़ में Yamaha मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय बाइक Yamaha R15 को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स में पेश किया है जिसे देख आपका दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा, आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

KTM को छमिया की तरह नचाने आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, जाने एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन

यह भी पढ़े : – सब्जी भाजी की तरह बमबाट बिक रही Maruti की मात्र 5.54 लाख की ये कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवर फुल इंजन

नई Yamaha R15 V4 में मिल रहे स्टैंडर फीचर्स

नई Yamaha R15 V4 में मिलने वाले स्टैंडर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े : – Desi Jugaad: गांव कस्बे के शख्स ने बैल के अनोखे जुगाड़ से कुए से निकाला पानी, देखे वायरल वीडियो

नई Yamaha R15 V4 में मिल रहा पॉवरफुल इंजन

नई Yamaha R15 V4 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी पॉवरफुल इंजन इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इसमें इंजन के तौर पर 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो बता दें कि यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

KTM को छमिया की तरह नचाने आयी Yamaha की स्पोर्टी लुक बाइक, जाने एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन

नई Yamaha R15 V4 की कीमत

न्यू Yamaha R15 V4 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला केटीएम आरसी 125, केटीएम आरसी 200, बजाज पल्सर आरएस200 से है। 

RELATED ARTICLES