Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलजयपुर की यह खूबसूरत जगह नहीं गए घूमने तो अधूरी है आपकी...

जयपुर की यह खूबसूरत जगह नहीं गए घूमने तो अधूरी है आपकी सारि ट्रिप, देखें इनसे जुड़ी जानकारिया

आप भी जानते होंगे ,जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है। भारत के सबसे बड़े राज्य की राजधानी जो स्वादिष्ट घेवर, दाल बाटी चूरमा व प्याज कचौडी़ का गंतव्य है। इसका नाम सुनते ही मन में हलचल होने लगती है। क्योकि यह का द्रश्य ही बेहद देखने लायक है। शहर को वेल्स के राजकुमार के स्वागत की खुशी में गुलाबी रंग से रंगा गया था और तभी से इसे गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने लगा। जयपुर के दर्शनीय स्थलों को देखते ही मन खुस हो जाता है। यह घूमने लायक बहुत सी जगह है जो बहुत ज्यादा सुन्दर है। जयपुर के दर्शनीय स्थल में सबसे पहले जो आपके मन में नाम आएगा वह हवा महल है, क्योंकि इसकी अतुलनात्मक सुंदरता से आप सभी बहुत ज्यादा परिचित है।

जयपुर के दर्शनीय स्थल

हवा महल

यह भी पढ़े –इस फल को खाने से शरीर में होते है बहुत से फायदे, जाने यह कौन सी बीमारियों को करता है दूर

महाराजा सवाई सिंह द्वारा इस महल को बनवाया गया था, जो देखने में बहुत ज्यादा सुन्दर है। यह महल शाही महारानियों के लिए बनाया गया था। ताकि वो गली,महोल्ले में होने वाले त्योहारों, उत्सवों और हलचल की दर्शक बन सके। इसे हिन्दू, राजपूत व इस्लामिक वास्तुकला द्वारा निर्मित किया गया था। जिसमे 953 झरोखे है जहाँ से आप आस-पास के नजा़रों की सुंदरता से देख सकते है। झरोखों से गुज़रती हवा आपको सुकून के संसार में ले जाती है। जहां पहुंचकर आप आनंद सा अनुभव करते है। इस तरह का नजारा यह देखने लायक होता है।

सिटी पैलेस

अगर आप यह जाने के शौक़ीन है तो आपको यहाँ खासतौर से आना ही जाना चाहिए। यहाँ से आप पूरे जयपुर को अपनी आँखों से खूबसूरती से देख सकते है। और इसके सौंदर्य के गवाह बन सकते है। अपने कमरे में ढेर सारी तस्वीरों के जरिये इस शहर की याद को ताजा रख सकते है।

नाहरगढ़ किला

जयपुर के दर्शनीय स्थल में जयगढ़ किले का यह द्रश्य बहुत ही ज्यादा सुन्दर है। जयपुर शहर का मशहूर किला जो लोगों के बीच पिकनिक स्पॉट के तौर पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। यहाँ से आप जयपुर और आमेर शहर का सुन्दर नजारा देख सकते है। यहाँ का सिर्फ नज़ारा ही खूबसूरत नहीं है बल्कि किले में मौजूदा रेस्टोरेंट भी लोग देखने आते है। वैक्स म्यूज़ियम भी यहाँ की बहुत खूबसूरत जगह है।

जयगढ़ किला

जयपुर के दर्शनीय स्थल में जयगढ़ किले की सुंदरता ही खास है। यह किला बेहद ही अलग और देखने लायक स्थान है। अगर आप हथियारों आदि को देखने का शौक रखते है तो आप यहाँ पर जरूर आये। यहाँ राजपूत महाराजाओं के प्राचीन हथियार व तोपें आपको देखने को मिलेंगे। जो बहुत सालो पुराने है। 3 किमी की दूरी में फैला यह किला आमेर व नाहरगढ़ किलों के पास स्थित है।

जल महल

यह भी पढ़े –इस भूतिया होटल में आत्माओ ने जमा लिया ढेरा, अंदर जाते ही जान से धो बैठते है हाथ

मनसागर झील के बिच में स्थित यह किला महाराजा जय सिंह द्वितीय ने मुख्य तौर पर शिकार के अड्डे के रूप में इसे बनवाया था। यह लोगों के बिच इतना ज्यादा मशहूर इसलिए है क्योकि जो प्रवासी पक्षियों की झलक। आप यहाँ बहुत से खूबसूरत पक्षियों को देखकर अपनी यात्रा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते है। यह भी किला देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर है.लोग यह बहुत दूर – दूर से घूमने आते है। इस तरह जयपुर देखने लायक स्थान है। और यह की गुमने वाली जगहे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।

RELATED ARTICLES