Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलजानिए किस कारण होता है डैंड्रफ और इसे कैसे कम करे, देखे...

जानिए किस कारण होता है डैंड्रफ और इसे कैसे कम करे, देखे डैंड्रफ रोकने के उपाय और इस्तेमाल करने का तरीका

जानिए किस कारण होता है डैंड्रफ और इसे कैसे कम करे, देखे डैंड्रफ रोकने के उपाय और इस्तेमाल करने का तरीका, अगर आप भी डेंडरफ से परेशां तो आजमाए यह घरेलु नुस्खा जो की आपके सर से डेंडरफ को हमेशा के लिए कर देगा कम हेयर फॉल, डैमेज हेयर, सफेद बाल और डैंड्रफ बालों से संबंधित आम समस्याएं हैं। कुछ समस्याएं मौसम के अनुसार होती हैं, जैसे डैंड्रफ। सर्दी का मौसम आते ही बालों में रूसी होने लगती है। रूसी के कारण पूरा सिर सफेद नजर आता है।

किस कारण होता है डैंड्रफ

क्या आपको पता है की डेंडरफ किस कारण होता है और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है तो आज हम आपको यही बतायेगे की डेंडरफ की मुख्य वजह क्या है। जब स्कैल्प में मालासेज़िया नाम का फंगस होने लगता है, तब बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इसके कारण स्कैल्प डैमेज हो जाता है और ड्राइनेस होने लगती है। बालों को सही से वॉश न करने के कारण रूसी की समस्या हो जाती है।।इसलिए आपको अपने बालों को सही तरीके से धोना चाहिए। इन तरीको को अपने निजी

यह भी पढ़े :- इस दिवाली ट्राय करे ये ट्रेडिशनल कुर्ती सेट, जो आपके लुक को बना देगी और भी ज्यादा स्टाइलिश, जाने इन कुर्ती सेट के बारे…

बालो मढे डैंड्रफ कैसे कम होगा

अगर हम बालो पर कुछ लगाने कोई बात करे तो आप अपने बालो पर लगाने के लिए आप किस चीज का स्तेमाल कर सकते हो और किसक नई आज हम आपको बतायेगे अगर बात करे निम्नी के पट्टी की तो म की पत्तियां त्वचा और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होती है। कई स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में भी नीम का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपका सिर डैंड्रफ से भर गया है, तो आप नीम के जूस का उपयोग कर सकती हैं। नीम में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। नीम का जूस आप आसानी से बालों में लगा पाएंगी। यह दही की तरह फैलता नही है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें नीम का इस्तेमाल

यह भी पढ़े :- महंगे स्मार्टफोन की मुश्किलें बड़ा रहा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

ऐसे रोके डैंड्रफ को

कैसे रोके बालो में बढ़ते डेंडरफ को और बालो में से डसेंडार्फ कैसे बहार निकले जिससे की आपके बाल ख़राब होने से बचे रहे बालों में डैंड्रफ की समस्या न हो, इसके लिए स्कैल्प को साफ रखना जरूरी है। 3 दिन में एक बार हेयर वॉश करना ना भूलें। बालों में एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें, ताकि रूसी की समस्या ना हो। वह एंटी डैंड्रफ शैंपू खरीदें, जो माइल्ड और जेंटल हो। वरना, आपके बाल खराब हो सकते हैं। अपनी कंघी और तौलिया अलग रखें। इन सभी चीजों का इस्तेमाल करके आप इन अपने सर में से डेंडरफ को हटा सकते हो

RELATED ARTICLES