Thursday, July 25, 2024
HomeKHETI KISANIइस नस्ल की एक मुर्गी का पालन कर कमा सकते है लाखो...

इस नस्ल की एक मुर्गी का पालन कर कमा सकते है लाखो रुपये , एक मुर्गे की कीमत है 1.50 लाख रुपये, खूब है इसकी डिमांड

इस नस्ल की एक मुर्गी का पालन कर कमा सकते है लाखो रुपये , एक मुर्गे की कीमत है 1.50 लाख रुपये, खूब ह इसकी डिमांड । बहुत से किसान पारम्परिक खेती छोड़ के अब मुर्गी पालन और बकरीपालन की ओर बढ़ रहे है ऐसे में किसानों के लिए मुर्गी पालन का काम उन कृषि व्यवसायों में से एक है जिनमें उन्हें खेती से ज्यादा मुनाफा मिलता है. हालांकि, इसके लिए इनवेस्टमेंट ज्यादा लगती है और मेहनत भी खूब करनी होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मुर्गी के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत बाजार में इतनी ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस एक मुर्गी की कीमत में आप 200 कड़कनाथ मुर्गे खरीद सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ड्रैगन चिकन के जरिए मुर्गी पालन का काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं. आइये आपको बताते है.

जाने इसका नाम और खासियत

आपने भी अपने जीवन में कई नस्ल की मुर्गिया देखि होंगी लेकिन आज हम उस कर रहे है उसका नाम है ‘डॉन्ग टाओ’ या ‘ड्रैगन चिकन’. ये दुनिया के सबसे महंगे मुर्गों में से एक हैं. ये मुर्गे फिलहाल सिर्फ वियतनाम में पाए जाते हैं, लेकिन पूरी दुनिया में इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब दूसरे देश के व्यापारी भी इनका पालन करने लगे हैं. हालांकि, भारत में अभी तक ज्यादातर लोग इस मुर्गी से अनजान हैं.

यह भी पढ़े- Toyota को कच्चा चबा लेगी Mahindra की Scorpio-N ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचेगा तांडव, देखे कीमत

कैसे करे ड्रैगन चिकन का पालन

अगर आप भी ड्रैगन चिकन के पालन में दिलचस्पी रखते है या पलना चाहते है और खास कर भारत में ड्रैगन चिकन का पालन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके इसके बच्चे वियतनाम से मंगवाने पड़ेंगे. इसके अलावा इन मुर्गों का पालन भी कुछ वैसे ही होता है जैसे आम मुर्गों का पालन किया जाता है. बस इनकी खुराक ज्यादा होती है और इन्हें एक फॉर्म में बंद कर के पालना मुश्किल होता है. इसलिए अगर आप भारत में इन्हें पालने का प्लान कर रहे हैं तो कम से कम आपके पास थोड़ी बड़ी और खुली जगह जरूर होनी चाहिए. बाकि इसका पालन बेहद आसान है.

यह भी पढ़े- युवाओ के दिलो में खलबली मचाने आ रही Yamaha RX 100 किलर लुक के साथ मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स

ड्रैगन चिकन की कीमत जान उड़ जायेगे होश

ड्रैगन चिकन की कीमत जान उड़ जायेगे होश आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘डॉन्ग टाओ’ या ‘ड्रैगन चिकन’ के नाम से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुके ये मुर्गे सबसे पहले वियतनाम की राजधानी हनोई के करीब एक फार्म में पाले गए. इन मुर्गों की सबसे खास चीज होती है इनकी टांगें. इनकी टांगें इतनी मोटी होती हैं कि आपको देख कर लगेगा ही नहीं कि ये मु्र्गी की टांगें हैं.जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की इस वक्त बाजार में एक ड्रैगन चिकन की कीमत लगभग 2000 डॉलर है, जिसे अगर भारतीय रुपयों में बदलें तो ये 1,63,570 रुपये के करीब पहुंचेगा. फिलहाल इस मुर्गे को वियतनाम के लोग सिर्फ एक मौके पर खाते हैं. ये मौका होता है लूनर न्यू ईयर का.

RELATED ARTICLES