Friday, July 26, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सToyota को कच्चा चबा लेगी Mahindra की Scorpio-N ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े...

Toyota को कच्चा चबा लेगी Mahindra की Scorpio-N ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचेगा तांडव, देखे कीमत

Scorpio-N: Toyota को कच्चा चबा लेगी Mahindra की Scorpio-N ब्रांडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचेगा तांडव, देखे कीमत महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) को दक्षिण अफ्रीकी बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसे Z4, Z8 और Z8L सहित तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. एसयूवी को खास तौर पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यानी, दक्षिण अफ्रीकी में स्कॉर्पियो-एन में सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन और एक ही ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा जबकि इसके भारतीय मॉडल में पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी आता है और मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है. इसे 21.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. 

यह भी पढ़े- OnePlus कि डिमांड कम कर देगा OPPO का चार्मिंग स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी के साथ स्मार्ट फीचर्स और तगड़ा बैटरी पावर

Scorpio-N में मिलता है पावरफुल इंजन

हम अगर इस SUV के दमदार इंजन के बारे में बात करे तो बता दे की दक्षिण अफ्रीका में जो Scorpio-N लॉन्च की गई है, उसमें 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन है, जिसे 172bhp पावर और 400Nm टार्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर RWD सेटअप मिलता है जबकि ग्राहकों को 4×4 वर्जन का ऑप्शन भी दिया गया है. दक्षिण अफ्रीकी बाजार में SUV को केवल 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उतारा गया है.

यह भी पढ़े- मलाइका ने ढाया अपने हुस्न का कहर, ब्लैक कलर का टाइट गाउन पहनकर अपनी हॉटनेस से कर दिया सबको मदहोश, देखे तस्वीरें

Scorpio-N में मिलते है लाजवाब फीचर्स

इस SUV में आपको लाजवाब फीचर्स भी देखने को मिलता है Scorpio-N में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल बैरल हेडलैंप, LED DRL, LED टेल लाइट, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ड्राइव मोड (ज़िप, जैप और ज़ूम), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, कूल्ड ग्लव-बॉक्स, 12-स्पीकर सोनी-सोर्स्ड म्यूज़िक सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. जो बहुत ही ख़ास है

Scorpio-N के सेफ्टी फीचर्स और कलर ऑप्शन

इस SUV में आपको आधुनिक सेफ्टी फीचर्स मिलते है और शानदार कलर ऑप्शन भी मिलते है. इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम, AdrenoX कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग और TPMS जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. SUV में डैजलिंग सिल्वर, डीप फॉरेस्ट, ग्रैंड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और रेड रेज कलर ऑप्शन हैं. अगर इसके टक्कर की बात करे तो भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-एन, टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है. लेकिन इसकी कीमत फॉर्च्यूनर के मुकाबले बहुत कम है. जो ओस SUV को और भी ख़ास बनता है

RELATED ARTICLES