Wednesday, July 24, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsइस दिवाली घर पर ही बनाये आपने लुक को और भी अट्रेक्टिव...

इस दिवाली घर पर ही बनाये आपने लुक को और भी अट्रेक्टिव इन बार्बी मेकअप टिप्स से, जिसे देखते ही हर कोई करेगा आपके खूबसूरती की तारीफ

इस दिवाली घर पर ही बनाये आपने लुक को और भी अट्रेक्टिव इन बार्बी मेकअप टिप्स से, जिसे देखते ही हर कोई करेगा आपके खूबसूरती की तारीफ, दिवाली हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है तो इस दिवाली घर पर ही करे पलार जैसा मेकअप बिना किसी झंझट के चुटकियो में हो जाइये तैयार जिसे देखते ही हर कोई करेगा आपकी तारीफ तो ट्राई करे यह बार्बी मेकअप लुक बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस लुक को क्रिएट किया। इस मेकअप को फॉलो करने से पहले यहाँ बताई गई जानकारी को जानना बहुत आवश्यक है।

फ्लॉलेस बेस तैयार करें

अगर आपको भी करना है बार्बी लुक तैयार तो फॉलो करे हमारेी बताई गई टिप्स और हो जाए कई सारी लड़कियां पहले से ही लुक्स सर्च करके सेव कर लेती हैं ताकि जब आउटफिट खरीदें तो वो उससे मैच हो सके। आजकल बार्बी मेकअप लुक भी काफी ट्रेंड में चल रहा है। बार्बी लुक क्रिएट करने के लिए आपको अपने मेकअप के बेस को फ्लॉलेस रखना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मैट बेस अच्छा नहीं लगता है। इसलिए आपको थोड़ा सा ग्लॉसी एलिमेंट अपने बेस में एड करना पड़ेगा। साथ में पिंक कलर को एड करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :- सर्दियों के मौसम में अपने लुक को बनाये और भी ज्यादा स्टाइलिश इन ट्रेंडिंग जैकेट के कलेक्सन से, यहाँ देखे पूरी लेटेस्ट तस्वीरें

ब्लश और लिपस्टिक लगाए

आपके बार्बी मेकअप बरकरार रखने के लिए आपको फ्लॉलेस बेस तैयार कर लेना है इसके बाद आपको ब्रैट पिंग ककलर की लिपस्टिक अप्लाय करना है फिर आपको ब्लश कलर का भी ध्यान रखना है। बार्बी लुक ही क्रिएट करना है तो आपको आपके आउटफिट से हाटक ही पिंक कलर की लिपस्टिक और ब्रश को अप्लाई करना पड़ेगा।

इस कलर का करे आईशैडो

बार्बी लुकतैयार करने के लिए आपको आखो पर आईशैडो भोई पिंक कलर का ही रखना होगा। अगर आप चाहे तो व्हाइटकलर के साथ ब्रैट या लाइट पिंक कलर भी मिक्स करके लगा सकती हो जिससे की आपकी आखे और भी ज्यादा अट्रेक्टिव और खूबसूरत लगेगी। आंखों पर करें पिंक आईशैडो से क्रिएट बार्बी लुक के लिए आपको आंखों पर आईशैडो के लिए भी पिंक कलर यूज करे।

यह भी पढ़े :- इन आसान तरीको से बनाये अपने पुराने लेदर के जैकेट को बिलकुल नए जैसा, जिसे देखते ही सब आपसे पूछेंगे कब ख़रीदा, यहाँ देखे…

मेकअप करते समय इन बातो का रखे ध्यान

मेकअप करने से पहले अच्छे से अपने त्वचा को साफ कर ले। इससे आपका मेकअप अच्छा रहेगा। आप मेकअप करते समय जिस भी प्रोडक्ट का यूज करे उसकी एक्सपाइरी डेट जरूर चेक कर ले। और फाउंडेशन अपने स्किन टाइप का ही ले जिससे को ओह आपके स्किन के साथ मैच हो जाये। पाउडर का सही इस्तेमाल करे कंसीलर का इस्तेमाल करे

RELATED ARTICLES