Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलइन आसान तरीको से बनाये अपने पुराने लेदर के जैकेट को बिलकुल...

इन आसान तरीको से बनाये अपने पुराने लेदर के जैकेट को बिलकुल नए जैसा, जिसे देखते ही सब आपसे पूछेंगे कब ख़रीदा, यहाँ देखे कैसे करे देखभाल

इन आसान तरीको से बनाये अपने पुराने लेदर के जैकेट को बिलकुल नए जैसा, जिसे देखते ही सब आपसे पूछेंगे कब ख़रीदा, यहाँ देखे पूरी जानकारी, अधिकतर लोग ठंड आते ही अपने सर्दियों के कपड़ो को लेकर परेशान हो जाते है की क्या ख़रीदे क्या नहीं और जो पुराने लेदर के जैकेट रहते है वह पूरी तरीके से ख़राब हो जाते है जिसका कोई यूज नहीं रहता है पर फिर भी हम उसे रखे रहने देते है क्यू की हमने उसको ज्यादा पहना नहीं होता है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है लेदर के जैकेट को साफ करने का एकदम नया तरीका, तो आइये जानते है लेदर के कपड़ो की देखभल कैसे करे.

ऐसे करे लेदर के जैकेट की देखभाल

हम अकसर ठंड से बचने के लिए लेदर के कपड़े खरीदते है जो की काफी महंगे भी होते है पर फिर भी हम उसे खरीदते है क्यों की वह ही एक ऐसा ठंड से बचने के लिए एकमत्र साधन होता है. इसे बार- बार बाहर भेज कर साफ करवाना काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप चाहे तो आप इसकी सफाई बेहद आसान तरीके से भी कर सकते हैं। अगर आपके महंगे लेदर के जैकेट पर ज्यादा सिलवट आने लगी है तो उसे प्रोफेशनल लेदर जैकेट क्लीनर से पॉलिश करवाएं। इसके अलावा आप अपने जैकेट को पानी से दूर रखें।

यह भी पढ़े :- सर्दियों के मौसम में अपने लुक को बनाये और भी ज्यादा स्टाइलिश इन ट्रेंडिंग जैकेट के कलेक्सन से, यहाँ देखे पूरी लेटेस्ट तस्वीरें

लेदर के कपड़ो को गर्म पानी से दूर रखे

लेदर के कपड़ो को अगर गर्म पानी में और धुप से रखे दूर क्योकि ऐसे से हो सकते है लेदर के कपडे ऐसा करने से आपके लेदर के कपडे ख़राब हो सकते है, कई लोग लेदर के कपड़ो को ब्रश से भी साफ करते है जिससे की आपके लेदर के कपडे डेमेज हो सकते है इस लिए लेदर के कपड़ो को साफ करने के लिए इन सब बातो का खास तोर पर ध्यान रखे.

यह भी पढ़े :- किसी खजाने से कम नहीं है किसानो के लिए सरसों की ये नई किस्म, होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने कैसे करे इसकी देखभाल

किसी भी डिटरजन से ना करे लेदर की सफाई

किसी भी डिटरजन से लेदर के कपड़ो की सफाई करने से भी लेदर के कपडे ख़राब हो सकते है। महंगे डिटर्जेंट से भी लेदर की सफाई कर सकते हैं। इससे आपके लेदर को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। फिर पानी के घोल में लेदर के कपड़ो को डाले और कुछ देर के बाद उसे साफ पानी से धूल ले। आप लेदर के कपड़ो को धूप में न सुखाएं।

RELATED ARTICLES