Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेस आईडियाघर बैठे कम लागत में इस तरह शुरु करे पापड़ का बिजनेस...

घर बैठे कम लागत में इस तरह शुरु करे पापड़ का बिजनेस होगी लाखों की कमाई, जाने इस बिजनेस से होने वाले फायदे

अगर आप भी घर से किसी तरह का बिजनेस शुरु करने का सोच रहे है तो हम आपके लिए एक खास बिजनेस आइडिया लेकर आये है इस बिजनेस को शुरु कर आप भी कमा सकते है अच्छा खासा मुनाफा। इस बिजनेस को कम पैसों से शुरू कर आप भी कर सकते है अच्छी खासी कमाई। तो हम आपको एक खास बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. ये बिजनेस आप 2 लाख रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. पापड़ बनाने के बिजनेस को सिर्फ 2 लाख रुपये में शुरु किया जा सकता है। और इस बिजनेस से आप लाखों रुपय की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े –स्वाद के लिए ही नहीं सेहत के लिए भी चमत्कारी है काली मिर्च, जाने इससे होने वाले भरपूर फायदे

फिक्स्ड कैपिटल में दो मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे सभी खर्चे शामिल रहेंगे। वर्किंग कैपिटल में स्टाफ की तीन महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च शामिल है. इसके अलावा इसमें किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल जैसे सभी खर्च शामिल रहेंगे।

मशीनों की आवशयकता होगी

पापड़ बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको स्विफ्टर, दो मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओवन, मार्बल टेबल टॉप, चकला बेलन, एल्युमीनियम के बर्तन और रैक्स जैसी मशीनों की भी जरुरत पड़ेगी।

किस जगह शुरु करे इस बिजनेस को

पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की आवशयकता पड़ेगी। अगर आपके पास खुद की जगह नहीं तो इसे किराये पर भी आप ले सकते है। जिसके लिए कम से कम 5 हजार रुपये आपको किराया हर महीने देना की जरुरत पड़ेगी। फिर आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।

पापड़ के बिजनेस से मुनाफा

यह भी पढ़े –सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से सेहत में होते है बहुत से फायदे, जाने यह कौनसी बीमारियों को दूर करने में होती.

पापड़ का बिजनेस शुरू करने में आपको 6 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा। इसके बाद आप कुछ ही दिन में करीब हर महीने 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते है। इसमें आपके मुनाफे का पार्ट करीब 30 से 40 प्रतिशत का होगा. ऐसे में आप हर महीने 30 हजार रुपये तक कीकमाई आसानी से कर सकते है। इस तरह आप इस बिजनेस से पैसे कमा सकते है।

RELATED ARTICLES