Thursday, July 25, 2024
Homeदेसी जुगाड़Desi jugaad: गांव कस्बे के दिनेश ने साइकिल के जुगाड़ से किया...

Desi jugaad: गांव कस्बे के दिनेश ने साइकिल के जुगाड़ से किया खेती के यंत्र का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल अद्बुद्ध जुगाड़

Desi jugaad: गांव कस्बे के दिनेश ने साइकिल के जुगाड़ से किया खेती के यंत्र का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल अद्बुद्ध जुगाड़ सोशल मीडिया पर आये दिन अनेको जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है ऐसा ही गांव कस्बे के दिनेश का जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने अनोखे तरीके से बड़े ही आसानी से किया खेती के यंत्र का अनोखा अविष्कार आईये जाने इस अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

Desi jugaad: गांव कस्बे के दिनेश ने साइकिल के जुगाड़ से किया खेती के यंत्र का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल अद्बुद्ध जुगाड़

यह भी पढ़े : – TVS को घुटनो पर झुकने पर मजबूर करने आयी नई Hero Super Splendor Xtec, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

जैसा की आप सभी जानते है की हम भारतीय लोग जुगाड़ का अविष्कार करने में काफी आगे है कहा जाता है कि हर चीज का कोई ना कोई तोड़ निकल ही लेते है भारतीय है ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है किसान ने एक आइडिया ने उनको देशभर में लोकप्रिय बना दिया है सहरसा के रहने वाले एक किसान ने केवल 3 हजार खर्च करके जुगाड़ से हल बना लिया वह सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर में रहते हैं और उनका नाम दिनेश यादव है उनके इस जुगाड़ के बाद बाकी लोग भी उनके आइडिया की नकल कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : – TVS Raider को आस्तीन का सांप बन कर डसेंगी नई Hero Xtreme 125R, जाने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन

साइकिल के जुगाड़ से दिनेश ने किया खेती के यंत्र का अविष्कार

दरसल दिनेश गांव कस्बे का एक छोटा किसान है जिसके पास में टुकड़ो में अलग अलग जगह पर खेत है ना की एक साथ एक जगह पर खेत है इसकी वजह से दिनेश को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था इसीलिए इस बन्दे ने खेती के यंत्र का जुगाड़ किया छोटा खेत होने की वजह से कोई भी ट्रैक्टर वाला उनके खेत की जुताई के लिए तैयार नहीं होता था कई ट्रैक्टर मालिकों को मनाने के बाद भी वे लोग नहीं माने एक दिन उन्हें घर में पापा के द्वारा खरीदे गए हल फाड़ी दिखी फिर उनके दिमाग में एक आइडिआ आया और उन्होंने इस खेती के जुगाड़ का अविष्कार कर लिया इस जुगाड़ की वजह से उनको खेत जुतवाने के लिए किसी ट्रैक्टर वाले के पास नहीं जाना होता है।

आखिर कैसे किया ये जुगाड़ जाने

हम आपको बता दे की हल फाड़ी को देख उन्हें हल बनाने का आइडिया आया उन्होंने साइकिल की मदद से इसे तैयार किया वो इसके लिए साइकिल का चक्का, हैंडल जैसी चीजों को बाजार से खरीद लाएं फिर मैकेनिक की मदद से हल बना दिया ये हल अब ट्रैक्टर से भी अच्छे तरीके से खेत की जुताई कर रहा है और लोग इसे देख तारीफों के पूल बांध रहे है।

RELATED ARTICLES