Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलइस दिवाली मिट्टी के शानदार आइटम से सजाये अपना घर दिखेगा बेहद...

इस दिवाली मिट्टी के शानदार आइटम से सजाये अपना घर दिखेगा बेहद सुन्दर, जाने इनके बारे में

इस दीवाली आप भी अपने घरो को अलग तरीके से डेकोरेट का सकते है। दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी से बनाये गए सुन्दर सामान जिसमें कोलकाता, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के बने मिट्टी के आइटम आपको बाजार की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है। जिन्हें बेहद खास तरीके से बनाया गया है। अगर इनकी कीमत की बात करे तो ज्यादा नहीं है। आपको यह काफी कम दामों में मिल जायेगे।

यह भी पढ़े –हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए करे इन फलों को डाइट में शामिल, जाने इन फलों से सेहत में होने वाले भरपूर फायदे

दीपावली के त्यौहार पर सभी लोग अपने घरों को सजाने के लिए मर्केट से सुन्दर – सुन्दर सामान खरीदते है। इन बातों को ध्यान रखते हुए कुम्हारों द्वारा भी अपने कार्य में बदलाव किया जा रहा है। जहां मिट्टी के बेहद खूबसूरत आइटम बनाये जा रहे है। वही फाइबर की मूर्तियां भी कुम्हार के यहां देखने को मिल रही है।

मिट्टी की सुन्दर मुर्तिया

दीपावली पर देखा जा रहा है , कि भगवान लक्ष्मी, गणेश, सरस्वती की विधि-विधान के साथ भक्ति पूजा अर्चना करते दिख रहे है। इसी के साथ ही कुबेर की मूर्ति भी घर में लाकर पूजा स्थान में राखी जाती है। जिससे की घर में भी सुख शांति बानी रहे। ऐसे में बाजार में कुम्हार की दुकान पर मिट्टी की आकर्षक मूर्तियां देखने को मिल रही है। इसी के साथ-साथ आकर्षक पेंटिंग भी है, जो आप दीवारों पर लगाकर अपने घर को इस दीवाली सजा सकते है।

मिट्टी तथा फाइबर से बने झूमर

दिवाली पर आपको सुन्दर घर सजाने के लिए झालर वाली झूमर भी देख रही होगी जो बेहद ही सुन्दर है। ऐसे में अगर आप कुम्हारों की दुकानों पर जाएंगे तो आपको बड़ी संख्या में मिट्टी और फाइबर की झालर देखने के लिए मिलेगी। जिनको देखकर ही आप खरीद लेंगे। इनकी कीमत की बात की जाए तो 300 रुपएसे लेकर हजार रुपय में आपको यह मिल जयेगी।

यह भी पढ़े –हर महीने करनी है मोटी कमाई तो जल्द ही शुरु करें मसालों का बिजनेस कम पैसों में होगा लाखों का लाभ, जाने इस बिजनेस…

दिवाली के इस शुभ अवसर पर आपको मिट्टी के सुन्दर – सुन्दर सामान भी मिल जायेगे। इस बहुत तरह के है जिससे आप घर को डेकोरेट कर सकती है। जिसमें लाइटिंग करते हुए घर को सजाता है. ऐसे में ही मिट्टी के भी विभिन्न कंदील बने है। जिनके अंदर आप लाइटिंग लगाएंगे तो आपका घर बेहद सुंदर दिखाई देगा. इनकी कीमत की बात की जाए तो 200 रुपए से शुरु है।

RELATED ARTICLES