Thursday, July 25, 2024
Homeलाइफस्टाइलइस त्यौहार के मौके पर इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करे लगेगा...

इस त्यौहार के मौके पर इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करे लगेगा आपका लुक बेहद सुन्दर, देखे इनके बारे में

आप भी जानते ही है त्योहारों का सीजन चालू हो चूका है। इन त्योहारों के मौसम में आपके फैशन स्टाइलिश लुक को बेहद खास बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन खास टिप्स लेकर आये है। अगर आप भी हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यूज हैं तो इन टिप्स को आजमा कर ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है। जानते है इस टिप्स के बारे में,

आपको भी मालूम होगा दिवाली का त्यौहार कितना खास होता है। दिवाली में खाने से लेकर पहनने तक सबकुछ बहुत ज्यादा स्पेशल होता है। आपको अपने फैशन स्टाइलिश लुक का भी ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरुरी है। ताकि आपके स्टाइलिश कपड़ों के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी मैच करे और पार्टी की आप जान बन जाये। एक परफेक्ट लुक पाने के लिए बालों के स्टाइल पर भी फोकस करना बहुत जरूरी है नहीं तो इससे आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है।

यह भी पढ़े –मोटापे से है आप भी बहुत परेशान तो करे इन बीजों का सेवन, जाने इन बीजों के सेवन से होने वाले फायदे

साड़ी पर हेयरस्टाइल कैसे करे

आप अगर इस त्यौहार के मौके पर साड़ी पहन रहे है तो बन यानी जूड़े वाला हेयरस्टाइल बना सकते है। आपका यह हेयरस्टाइल साड़ी पर बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा। चाहें तो आप अपने फेस के हिसाब से बीच से मांग या साइड मांग भी निकलकर भी भी यह स्टाइल कर सकती है। फिर पीछे की तरफ स्लीक जूड़ा बनाकर थोड़ा सा जेल भी लगा लीजिये। साड़ी पहनने पर आपको ये जुड़ा बहुत ज्यादा सुन्दर लुक देगा।

कभी आपके पास समय बहुत ही कम है तो और आप हेयरस्टाइल करना चाहती है। ऐसे में आप सुपर-स्ट्रेट बालों के लुक को ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों वेट हेयर स्ट्रेट लुक भी काफी ज्यादा फेमस चल रहा है। आप इस तरह की हेयरस्टाइल भी अपने बालों पर कर सकती है।

अनारकली सूट पर कैसे करे हेयरस्टाइल

अगर आप किसी त्यौहार पर ट्रेडिशनल अनारकली सूट या लॉन्ग कुर्ता पहनने का सोच रहे है। तो आप लो पोनीटेल बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल इन ड्रेसेज पर खूब सुन्दर लगेगी। आप चाहें तो अपने इस लुक में फेस्टिव टच देने के लिए मांगटिक भी पहन सकती है।

या फेस्टिवल के दौरान अक्सर एथनिक ड्रेस पहनना चाहती है। ऐसे में अगर आपके बाल बहुत लम्बे है तो आप फ्रेंच चोटी भी बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपके लुक को बहुत ज्यादा सुन्दर बना देगा।

यह भी पढ़े –इस त्यौहार के मौके पर खरीद सकती है दिल्ली वाली फैशन स्टाइलिश कुर्तियां, जाने इनके सुन्दर डिजाइन के बारे में

हाफ ट्राई हेयरस्टाइल

इस हेयरस्टाइल को भी आप किसी भी आउटफिट लुक पर बना सकती है। इसमें भी आपका लुक बेहतर लगेगा। इसमें आप आगे के बालों को पीछे ले जाते हुए आधा टाई कर लीजिये। फिर पीछे के बाल खुले हुए रख सकते है। चाहे तो आप इसे बनाने के लिए बालों को हल्का कर्ल भी कर सकती है। आप अपने लुक पर इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है। आपका लुक बेहद सुन्दर लगेगा।

RELATED ARTICLES