Friday, July 26, 2024
Homeखेलदोहरा शतक जड़ने वालो की लिस्ट में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी,...

दोहरा शतक जड़ने वालो की लिस्ट में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, अकेले के दम पर जीताया टीम को मैच

दोहरा शतक जड़ने वालो की लिस्ट में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, अकेले के दम पर जीताया टीम को मैच। हाल ही भारत में ODI वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। यहाँ पर कई रिकॉर्ड ब्रेक हो रहे है हाल ही में Virat Kohli ने 49 शतक जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच हुआ, जिसमे कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल। आइये जानते है कैसे?

ये भी पढ़े- बिना खेले ही OUT हो गए श्रीलंकाई बल्लेबाज Angelo Mathews, ICC का ये कैसा नियम? जानिए

अफगानिस्तान टीम के आगे लड़खड़ा गयी थी ऑस्ट्रेलिया

कल के मैच में सभी की निगाहें मैक्सवेल पर टिकी हुई थी। सब पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया की हालत इतनी ख़राब हुई कि उन्होंने 91 रन के निजी स्कोर पर अपने 7 महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए। लेकिन एक छोर से मैक्सवेल डटे रहे। दूसरी ओर से उनका साथ देने कप्तान कम्मिंस आये। और उनका बखूबी साथ दिया।

मैक्सवेल ने दोहरे शतक जड़ने वाले में अपना नाम किया शामिल

मैक्सवेल ने कल अपने करियर का दोहरा शतक जड़ दिया। यह काम उन्होंने कल के मैच में बड़ी मुश्किल परिस्थिति में आकर किया। इंजरी के बावजूद वह पिच पर डटे रहे और अकेले के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके पहले दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी जिसमे सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सेहवाग, रोहित शर्मा (3-दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी), मार्टिन गप्टिल, फखर जमान, ईशान किशन, शुभमण गिल और क्रिस गेल शामिल है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया है।

ये भी पढ़े- Gulab Jamun Recipe: घर में इस आसान विधि से बनाये टेस्टी गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा कि एक बार खाओगे बार-बार बनाओगे

ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ डाले कई रिकार्ड्स

मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल है। उन्होंने साथ ही अपने नाम कई रिकॉर्ड शामिल किये गए है , अब वह वर्ल्ड को इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके है। चेस करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। निचले क्रम में बैटिंग कर इतना बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। ऐसे उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज किये।

RELATED ARTICLES