Thursday, July 25, 2024
Homeऑटोमोबाइल्सCreta को नानी याद दिलाने आयी Nissan की चार्मिंग लुक कार, जाने...

Creta को नानी याद दिलाने आयी Nissan की चार्मिंग लुक कार, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

Nissan Magnite: Creta को नानी याद दिलाने आयी Nissan की चार्मिंग लुक कार, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन मार्केट में आज कल अधिकतर भरपूर फीचर्स पॉवर फुल इंजन वाली कार खरीदना लोग अधिक पसंद करते है और Nissan मोटर्स ने हाल ही में शानदार फीचर्स और पॉवर फुल इंजन वाली कार को मार्केट में अपडेट कर उतारा है जिसका नया लुक काफी प्रीमियम है अगर आप भी शानदार लुक वाली कार खरीदने का सोच रहे हो तो ये कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगी आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…

Creta को नानी याद दिलाने आयी Nissan की चार्मिंग लुक कार, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

यह भी पढ़े : – Creta को मार्केट से गायब करने नए अवतार में आयी Maruti Baleno, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है पॉवर फुल इंजन

Nissan Magnite में मिलते है स्टैंडर फीचर्स

Nissan Magnite में मिलने वाले लाजवाब फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको कई सारे नए जमाने के फीचर्स देखने को मिल रहे है जिसमे 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए एडीएएस और एयरबैग देखने को मिलते है और वही इस कार में ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं कार में 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट जैसे लाजवाब फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: स्कॉर्पियो के पार्ट के अद्बुद्ध जुगाड़ से शख्स ने ऑटो को बना लिया स्कॉर्पियो, देखे अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

Nissan Magnite में मिलता है पॉवर फुल इंजन

Nissan Magnite में मिलने वाले दमदार इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में सरपट गाडी चलाने के लिए बेस्ट होगी जिसमे आपको मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी और 96 एनएम की पीक पावर जेनरेट करता है और इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलता है, जो 99 बीएचपी और 152 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है बाद वाले को CVT विकल्प मिलता है ड्राइविंग के लिहाज से देखें तो इसका इंजन कीमत के हिसाब से अच्छा-खासा आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।

Creta को नानी याद दिलाने आयी Nissan की चार्मिंग लुक कार, जाने स्टैंडर फीचर्स और पॉवर फुल इंजन

Nissan Magnite की कीमत

नई Nissan Magnite की कीमत के बारे में बात की जाये तो इस लग्जरी कार की किफायती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात की जाए तो इसका मुकाबला क्रेटा जैसे लग्जरी कार से होता है।

RELATED ARTICLES