Thursday, July 25, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsचेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और नीम लगाने से होते है जबरदस्त फायदे,...

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और नीम लगाने से होते है जबरदस्त फायदे, जाने इसे इस्तेमाल कैसे करें

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। तथा इसका इस्तेमाल बहुत पुराने जमाने से चला आ रहा है। इसके बहुत से फायदे है। इसे लगाने पर त्वचा की बाहरी सतह से ऑयल और गंदगी बहुत जल्दी साफ होइ जाती है। और त्वचा चमकने लगती है। इसके अतिरिक्त मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और डेड स्किन को भी दूर रख्त्री है। तथा मुल्तानी मिटटी को स्किन पर लगाने से गजब का निखार आता है। तो जानते है इसके फायदे,

शहद के करे इस्तेमाल

यह भी पढ़े –काजू सबसे शक्तिशाली ड्राई फ्रूटस में शुमार है, इसमें तमाम पोषक तत्व पाए जाते है, जाने सेहत पर इसके भरपूर फायदे

चेहर से फोड़े-फुंसी दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक बनाकर लगाना स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। एक कटोरी में भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी लेना है। और उसमें शहद और हल्दी का पाउडर मिला लीजिये। चेहरा धोकर इस फेस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद अपने फेस को धो लीजिये।

नीम के साथ बनाए फेस पैक

एक कटोरी लेकर उसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये। मिक्स करने के लिए नींबू का रस मिलाये। और थोड़ा पानी डालकर मिला लीजिये। इसके बाद कुछ देर इस पैक को लगाकर रखे। और सुख जाने पर इसे धो लीजिये।

नारियल तेल के साथ

यह भी पढ़े –आप भी बनाना चाहती है स्किन को चमकदार ग्लोइंग तो करे नारियल तेल का इस्तेमाल, जाने इसके स्किन पर फायदे

चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल और चीनी बराबर मात्रा में मिला लीजिये। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगे ही रहने दीजिये। और फिर स्क्रब की तरह हल्के हाथों से मलते हुए धो लीजिये। आपकी त्वचा पर बहुत से फायदे होंगे।

RELATED ARTICLES