Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थबालो को सुन्दर और अच्छा करने के लिए आप बेकिंग सोडे का...

बालो को सुन्दर और अच्छा करने के लिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकती है, जाने इसे यूज करने के तरीके

आजकल सोशल मिडिया के जमाने में सभी लोग स्टाइलिश होतेजा रहे है। और नए – नए तरीको को अपना रहे है। यह बात सच है, कि हमें अपनी पर्सनैलिटी में नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत ज्यादा जरुरी है। लेकिन कई बार यह एक्सपेरिमेंट बहुत भारी हो सकते है ।आजकल लड़के और लड़कियां सभी अपने बालों में डाई, हाइलाइट्स और हेयर कलर करवाते है। स्टाइलिश हेयर कलर या तो पर्सनैलिटी को सुपर बना देते है। या तो बिल्कुल खराब पूरा ख़राब कर देते है। बहुत बारऐसा होता है की आप अपने बालो को हेयर कलर करवाते है। जिससे आपके पुरे बाल ख़राब हो जाते है। और आपको पछताना पढता है। ऐसे स्थिति में आपको पछताना पढता है। तो हम आज आपको बालों से ड्राई रंग निकलने के बारे में बताने जा रहे है,

यह भी पढ़े –त्योहारों पर कम बजट में आप अपने लुक को बना सकते है बेहद खूबसूरत, तो अपनाए इन आसान तरीको को

बालों से डाई का रंग निकालने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल

बेकिंग सोडे का बालों पर इस्तेमाल

बेकिंग सोडे का इस्तेमाल आप अपने बालो पर के रंग को सेफली हल्का कर सकता है.इसके लिए 2 टेबल स्पून बेकिंग सोडा, 1 से 2 कप पानी, 1 टेबल स्पून एप्पल साइडर विनेगर, 5 एसेंशियल ऑयल की जरूरत भी पड़ेगी। बेकिंग सोडा को 2 कप पानी में मिलाना है। बालों को गीला करके इस मिक्सचर को 10 मिनट के लिए अपने बालो पर लगा लीजिये। मिक्सर को अप्लाई करने के 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से बालो को धो लीजिये। उसके बाद विनेगर और एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर वापस गीले बालों पर लगाए। और थोड़े देर बाद बालो को धो लीजिये।

यह भी पढ़े –इस दिवाली कम पैसों से करना है खूब सी शॉपिंग तो जाए दिल्ली के इन मार्केटो में नहीं होगी जेब खाली, जाने इसके बारे.

नीबू और बेकिंग सोडा

आपको भी पता होगा बेकिंग सोडा सभी घरो में रहता है। जो खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी बेहतरीन ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।नींबू और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन बालों के रंग को फेट करने में फायदेमंद होता हैकेवल दो इनग्रेडिएंट्स बेकिंग सोडा और नींबू के रस की आवशयकता होगी।दो चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच नींबू के रस को एक साथ अच्छे से मिला लीजिये। इसको तैयार करने के बाद डाई वाले बालों में 10 मिनट के लिए लगा लीजिये। और बालो को शैम्पू से धो लीजिये। इसके बाद अपने बालो को कंडीशनर कर लीजिये।

RELATED ARTICLES