Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलबढ़ाना है हाथों की खूबसूरती को तो इस तरीके से लगाए नेल...

बढ़ाना है हाथों की खूबसूरती को तो इस तरीके से लगाए नेल पॉलिश, देखें इसे लगाने के आसान तरीके

आजकल के जमाने में सब फैशन स्टाइलिश रहना चाहते है। हम जब भी किसी व्यक्ति से बार करते है तो उसकी नजर सबसे पहले अपने हाथों पर ही जाती है। जब हम किसी से बात करते हैं, ऐसे में हमारे नाखूनों पर जिनका साफ-सुथरा और मेंटेन होना बहुत जरूरी है। तो आप भी अपने नाखुनो को संदर रख सकते है। कई महिलाएं नेल पॉलिश और नेल आर्ट कराने के लिए पार्लर जाकर बहुत से पैसे खर्च करती है। आप इसे घर पर भी आसानी से कर सकते है यह कोई बहुत बढ़ा काम नहीं है। आप घर पर रखे कुछ सामानों की मदद से इस काम को आसान तरीके से कर सकती है। तो जानते है इन आसान तरीके के बारे में ,

सुन्दर नेल्स के लिए इन तरीको को अपनाये

यह भी पढ़े –फैशन स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप भी इस तरीके से कर सकते है अपने फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे को ट्राई, देखें इसकी आसान टिप्स

नेल आर्ट करने से पहले नाखूनों की क्लीनिंग करनी बहुत जायदा जरुरी होता है। सबसे पहले नाखूनों को अच्छे नेल पेंट रिमूवर से साफ कर लीजिये। और कुछ देर के लिए नाखूनों को हल्के गर्म पानी में डालकर रखें जिससे नाखून अच्छे तरह से साफ हो जायेगे। नाखूनों को साफ करने के बाद नेल्स को एक अच्छी शेप में काट लीजिये। कोई भी नेल आर्ट तब ही अच्छे लगते है जब वह शेप में करे हो।

कैसे करे नाखूनों पर नेल आर्ट

नेल आर्ट करने के लिए सबसे पहले नाखूनों के टिप्स पर नेल पॉलिश अच्छी तरह से लगा लीजिये। ध्यान रखें नेल पॉलिश अच्छे ब्लाइंड की हो क्योंकि खराब क्वालिटी की नेलपॉलिश लगाने से नाखून कमजोर और पीले पढ़ सकते है। नेल पॉलिश अच्छे से सूख जाने के बाद अपनी पसंद का कोई भी नेल आर्ट डिजाइन बना लीजिये। नेल आर्ट करते हुए ध्यान रखें डार्क नेलपॉलिश पर लाइट रंग का नेल आर्ट बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगा। और लाइट नेलपॉलिश पर डार्क नेल आर्ट बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा। नेल आर्ट करने के लिए उसके सूखने पर ट्रांसपेरेंट ग्लिटर कॉट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नाखुनो पर फ्लावर नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट में फ्लावर डिजाइन बनाना सबसे ज्यादा आसान होता है। यह डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का नेल पेंट कलर चुन लीजिये। और हाथों पर लगा लीजिये। अब ईयरबड की मदद से नाखून के चारों कोनों पर गोल कर लीजिये। इसके बाद टूथपिक से उस पर फ्लावर का डिजाइन बना लीजिये।

वेव नेल आर्ट डिजाइन

यह भी पढ़े –चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे देखकर फेशियल का नाम तक भूल जायेगे, देखे इससे होने वाले स्किन पर लाभ

अगर आपके पास नेल आर्ट स्टूडियो जाने का थोड़ा भी समय नहीं है तो आप आसानी से इसे घर पर बना लीजिये। इससे ज्यादा आसान डिजाइन दूसरी कोई भी नहीं है। इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको नाखून पर दो वेव बनाना होगा। अगर आप बिगनर हैं तो टूथपिक से वेव बना लीजिये। अब इनमें नेल पेंट लगा लें। इसके लिए अलग-अलग कलर्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा। हाथों को सुंदरता के लिए छोटे -छोटे डॉट्स बना लीजिये। आप यह डिजाइन बहुत ज्याद सुन्दर लगेगी।

RELATED ARTICLES