Wednesday, July 24, 2024
Homeलाइफस्टाइलत्योहारों पर कम बजट में आप अपने लुक को बना सकते है...

त्योहारों पर कम बजट में आप अपने लुक को बना सकते है बेहद खूबसूरत, तो अपनाए इन आसान तरीको को

आप भी जानते ही होंगे त्योहारों का सीजन अब बहुत जोरो सोरो से शुरु हो चूका है। सभी लोग इनकी तैयारियां करने में लगे हुए है। घर मर खुशियों का माहौल बना हुआ है। त्योहारों के मौके पर सभी छोटे और बड़े बाजारों में रौनक और शानदार सुन्दर चीजे देखने को मिल रही है। खासकर लड़कियां सभी त्योहारों को बहुत ज्यादा धूम – धाम से मानती है। क्योकि उनको त्योहारों पर खूब सजने को मिलता है। त्योहार आते ही सबसे पहला सवाल होता है. इस बार कैसे ड्रेस को सबसे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाया जाए. ज्यादातर महिलाएं त्योहारों पर इंडियन और ट्रेडिशनल आउटफिट्स में खुद को पहनना बहुत ज्यादा पसंद करती है। मार्किट में अभी ट्रेडिशनल कपड़ो की वेरायटी बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस फेस्टिवल अलग स्टाइल में कपड़े ट्राई करना चाहते है। तो हम आपके लिए कुछ स्टाइल लेकर आए है।

यह भी पढ़े –अपने हाथो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाए इस तरह की मेंहदी डिजाइन, देखे इन मेंहदी डिजाइनों को

त्योहारों पर खुद को स्टाइल करने के लिए शानदार टिप्स

कुर्ता और शरारा

इस दीवाली आप कुछ अलग तरीके से कुर्ता और शरारा भी खरीद सकते है. आप बजट के भीतर एक बेहतरीन ड्रेस तैयार करने के लिए पेप्लम कुर्ता और शरारा ले सकते है। आजकल शरारा और पेप्लम कुर्ता काफी ज्यादा ट्रेंड में होने के बावजूद भी किफायती दामों में आसानी से तैयार हो जाता है। आप इस ड्रेस में अलग कलर का चुनाव कर सकती है। और इसके साथ स्टाइल करने के लिए सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और मैचिंग जूतियां पहन सकती ही इससे आपका यह लुक बेहद सुन्दर लगेगा।

चिकनकारी कुर्ती सेट स्टाइल

यह चिकनकारी कुर्ती सेट भी बहुत ज्यादा ट्रेड में चल रहा है। लखनवी और चिकनकारी कुर्ता सेट बाजारों में आसानी से उपलब्ध रहता हिअ। जिसे आप प्लाजो, पैंट, जींस, सलवार और धोती के साथ कई तरह से स्टाइल करके पहन सहते है। कलरफुल चिकनकारी कुर्ती को एथनिक और ट्रेडिशनल लुक देने के लिए मिनिमल ज्वैलरी, छोटी बिंदी और खुले बालों के साथ आपकी यह स्टाइल बहुत ज्यादा सुन्दर लगेगी।

यह भी पढ़े –धान की खेती छोड़ अब कमाएंगे किसान बिरियानी चावल की खेती से लाखो का मुनाफा, जाने इस खेती के बारे में पूरी जानकारी

शिफॉन साड़ी

इस दीवाली आप अपने लुक को बेहतर बनने के लिए शिफॉन साड़ी भी पहन सकती है। जिसे पहनकर आप ट्रेडिशनल लगने के साथ-साथ सबसे ज्यादा स्टाइलिश नजर आ सकती हैं, आजकल शिफॉन में फ्लोरल, एनिमल और मधुबनी आर्ट की प्रिंटेड साड़ियां लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। आप अच्छी शिफॉन साड़ी को सेम प्रिंट या प्लेन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती है। आपका यह लुक भी बहुत बेहतर लगेगा।

RELATED ARTICLES