Saturday, July 27, 2024
Homeहेल्थSkin Care Tipsबालों को करना है सिल्की शाइनी तो इस तरह से करे हेयर...

बालों को करना है सिल्की शाइनी तो इस तरह से करे हेयर सीरम का इस्तेमाल, जाने इसे लगाने के आसान तरीके

हेयर सीरम का नाम आपने भी सुना होगा यह बालो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे बाल बेहद खूबसूरत सिल्की शाइनी होते है। लेकिन कई बार कुछ लोग इसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर पते है। जिसकी वजह से बालों में अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते है। तो जानते है सीरम का इस्तेमाल बालो पर कैसे करते है। इसके बाद आपको अपने बल बहुत सुन्दर नजर आएंगे।

कैसे करे बालों में सीरम का इस्तेमाल

यह भी पढ़े –कम लागत में शुरु करे धनिया की खेती किसान कमाएंगे अधिक मुनाफा, जाने इस खेती से होने वाले बंपर फायदे

बहुत से लोग अपने बालों पर सीरम का इस्तेमाल करते है। जबकि जड़ों में सीरम नहीं लगाना चाहिए। दरअसल बालों की जड़ों में सीरम लगाने से आपके बाल रूखे और बेजान होने का दर रहता है। और सीरम का इस्तेमाल करने के बावजूद बाल सिल्की और शाइनी लगते है। इसलिए सीरम का इस्तेमाल बालो पर ही करे।

बहुत गीले बालो में सीरम न लगाए

बहुत से लोग गीले बालों में ही सीरम को लगा लेते है। तो बहुत लोग बालों के ज्यादा सूख जाने के बाद इसे लगते है। जबकि इस तरह से इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीरम को हमेशा हल्के गीले बालों में लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। बालों को धोने के बाद तौलिये से हल्का सुखा लेने के बाद सीरम का को लगाए।

बहुत ज्यादा न लगाए बालों में सीरम

यह भी पढ़े –शादी हो या किसी इवेंट में यह लहगे की लेटेस्ट डिजाइन बना देगी आपके लुक को और भी खास, देखे इनके बारे में

बालों में सीरम का इस्तेमाल उनको सिल्की और शाइनी बनाने के लिए किया जाता है। इसी वजह से कुछ लोग बहुत ज्यादा सीरम का इस्तेमाल करते है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से बाल सिल्की और शाइनी न होकर चिपचिपे नज़र आने लगते है। इसलिए हमेशा सीरम का इस्तेमाल मीडियम तरीके से करे। आप इसे बालो में दो – तीन बल लगा सकते है।(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

RELATED ARTICLES